/sootr/media/media_files/2025/08/18/esb-excise-constable-exam-results-group-4-1-updates-august-2025-2025-08-18-13-42-11.jpg)
कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के विविध ग्रुप परीक्षा के रिजल्ट और आबकारी आरक्षक परीक्षा को लेकर इंतजार लंबा होता जा रहा है। इस संबंध में द सूत्र के पास लगातार उम्मीदवारों के मैसेज, फोन आ रहे हैं। हमारी कोशिश रहती है कि विभाग से जो भी ताजा अपडेट मिले उससे उम्मीदवारों को अवगत करा सकें। इस संबंध में नई अपडेट यह है। वर्ग टू के रिजल्ट में तो हाईकोर्ट में चल रहे केस का मसला है, इसलिए यह तो अभी अटकेगा।
आबकारी आरक्षक परीक्षा
आबकारी आरक्षक परीक्षा में 253 पद हैं। इसके लिए हजारों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। पहले यह परीक्षा जुलाई माह के अंत में प्रस्तावित थी, लेकिन इसे फिर आगे टाल दिया गया। इसकी वजह है कि इस परीक्षा से ईएसबी अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स ला रहा है। वजह है सिपाही परीक्षा में आधार कार्ड को लेकर हुआ घोटाला। इस मामले में ताजा अपडेट है कि इन फीचर्स के लिए ईएसबी को कुछ लाइसेंस लेना है। इसी की प्रक्रिया चल रही है, अभी एक लाइसेंस और बाकी है, जिसमें माना जा रहा है कि 15 दिन करीब लगेंगे। कुल मिलाकर यह परीक्षा अब सितंबर अंत में ही संभावित मानी जा रही है। लाइसेंस के बाद ही मंडल परीक्षा की तिथि के लिए विंडो तलाशेगा। यानी यह परीक्षा फिलहाल टल चुकी है।
ग्रुप 4 और 1 के रिजल्ट
यदि दो-तीन दिन में यह पत्रक नहीं आता है तो फिर ईएसबी द्वारा इसमें उच्च स्तर पर यह बात रखी जाएगी। वहीं मंडल से मिली जानकारी के अनुसार पत्रक आते ही तीन-चार दिन में ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस संबंध में इसी सप्ताह विभागों की बैठक भी बुलाने की बात मंडल कर रहा है, ताकि रिजल्ट में तेजी आ सके।
| |
खबर यह भी...MPESB Exam Calendar 2025: एमपीईएसबी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, इस लिंक से करें चेक
अजीब उलझन - एक लाख रुपए का आएगा बोझ
वहीं एक उम्मीदवार ने द सूत्र को फोन कर कहा कि अगस्त अंत में बिजली कंपनी द्वारा भी जारी रिजल्ट के बाद ज्वाइनिंग शुरू की जा रही है। इसमें एक लाख का बॉन्ड भी भरना होगा। इनका कहना है कि यदि ईएसबी का रिजल्ट नहीं आया तो हमें यह ज्वाइनिंग करना होगी और बॉन्ड भरना होगा, फिर रिजल्ट आता है तो गरीब उम्मीदवारों को एक लाख बॉन्ड की राशि का बोझ आएगा। ऐसे में रिजल्ट जल्द आना जरूरी है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
आबकारी आरक्षक भर्ती | आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा | आबकारी आरक्षक भर्ती में बवाल | कर्मचारी चयन मंडल ( ESB ) | Mp latest news | मध्य प्रदेश न्यूज