ईएसबी ने जारी किया मध्य प्रदेश की सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल, अगस्त से शुरू होगी परीक्षा
ईएसबी ने मध्य प्रदेश के सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस समय-सारिणी के अनुसार अगस्त में समूह 3 और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा होगी।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( ईएसबी ) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का आगाज पिछले साल जुलाई से ही हो गया है। ईएसबी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इस साल अगस्त में माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा समेत अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी।
इस वर्ष 2024 में कुल 9 परीक्षाएं होनी हैं। अभ्यर्थियों को लंबे समय से इन परीक्षाओं का इंतजार था। इनमें मुख्य रूप से समूह 3 व 4 की परीक्षाएं, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा आदि शामिल हैं।
जुलाई से अगले साल जनवरी तक चलेंगी भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं
परीक्षा का नाम
परीक्षा का प्रकार
प्रस्तावित माह
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए परीक्षा
एंट्रेंस टेस्ट 2023
जुलाई
प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (पीएनएसटी) 2023
एंट्रेंस टेस्ट
जुलाई
समूह-3 उपयंत्री एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
रिक्रूटमेंट टेस्ट
अगस्त
माध्यमिक शिक्षक तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) की चयन परीक्षा तथा माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षा
सिलेक्शन टेस्ट
अगस्त
प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा
एलिजिब्लिटी टेस्ट
सितंबर
समूह-4 के अंतर्गत सहायक वर्ग-3 व अन्य समकक्ष पद
रिक्रूटमेंट टेस्ट
सितंबर
समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पद
रिक्रूटमेंट टेस्ट
अक्टूबर
महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा
रिक्रूटमेंट टेस्ट
अक्टूबर
समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
रिक्रूटमेंट टेस्ट
नवंबर
समूह-2 उपसमूह 4 सहायक संपरीक्षक व समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा