इंदौर में यूरेशियन बैठक... मनी लांड्रिंग-आतंकवाद को लेकर बनेगी रणनीति

मध्‍य प्रदेश के भारत सरकार के अधीन 41वां यूरेशियन शिखर सम्मेलन 25 नवंबर से 29 नवंबर तक इंदौर में आयोजित किया जाएगा। यह बैठक मुख्य रूप से मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

Advertisment
author-image
Sanjana Gupta
New Update
laundering and terrorism
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : वित्त मंत्रालय भारत सरकार के अधीन 41वीं यूरेशियन की बैठक 25 नवंबर से 29 नवम्बर के बीच इंदौर में होगी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक की तैयारी के लिए भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल गुरुवार को इंदौर आए। बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भारत में यह बैठक लगभग 16 वर्षों के बाद आयोजित हो रही है। इस प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन में सभी तैयारियां मानकों के अनुरूप की जाए।

बैठक में इस पर बनेगी रणनीति

अग्रवाल ने बताया कि यह बैठक मुख्य रूप से मनी लांड्रिंग एवं आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ रणनीति बनाने के उद्देश्य से हो रही है। बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह एवं आयोजन से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट इंदौर में आगमन के समय प्रदेश की सांस्कृतिक झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। सभी अतिथियों का भारतीय परंपरा के अनुरूप स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट में इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आर. पी. अहिरवार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

होटल में बनेंगे मनी एक्सचेंज काउंटर

सभी अतिथियों के लिए शहर के विभिन्न होटल्स में आवास व्यवस्था की गई है। यहां पर उनके लिए मनी एक्सचेंज काउंटर और स्वास्थ्य चेकअप सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई है। डेली कॉलेज एवं धार ज़िले के मांडव भ्रमण सहित इंदौर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में डेलीगेट्स के भ्रमण की व्यवस्था की गई है। आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा ने बैठक में बताया कि इस आयोजन की स्मृति को चिरस्थायी स्वरूप देने के लिए आयोजन स्थल के निकट ही वृक्षारोपण के लिए स्थान चयनित किया गया है। जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने बताया के आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। अग्रवाल ने दिल्ली से आए अन्य अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

विभिन्न अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

सफल आयोजन के लिये कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। आयोजन संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर आयुक्त नगर निगम दिव्यांक सिंह को, विमानतल पर व्यवस्था के दायित्व सीईओ आईडीए रामप्रकाश अहिरवार, कार्यक्रम स्थल व्यवस्था अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, डेलीगेट्स के होटल में रुकने संबंधी व्यवस्था अपर आयुक्त नगर निगम  रोहित सिसोनिया, स्वल्पाहार एवं भोजन संबंधी व्यवस्था अपर कलेक्टर  गौरव बेनल, बीसीसी सेंटर पर कन्ट्रोल रूप व्यवस्था उपायुक्त भू-अभिलेख श्यामेन्द्र जायसवाल, आगन्तुकों की भ्रमण व्यवस्था अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा,  अति विशिष्ट एवं प्रतिनिधियों के लिए परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर रोशन राय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन को सौंपी गई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Indore News इंदौर न्यूज कलेक्टर आशीष सिंह मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज यूरेशियन बैठक