एलन मस्क के बयान पर EVM पर बवाल, राहुल गांधी के बाद जीतू पटवारी ने बोला हमला, केंद्रीय मंत्री सिंधिया का पलटवार

ईवीएम पर बैन लगाने के एलन मस्क के पोस्ट के बाद भारत में भी इस पर बहस छिड़ गई है। राहुल गांधी ने मुंबई के एक मामले का जिक्र करते हुए इसे ब्लैक बॉक्स बताया तो जीतू पटवारी, अखिलेश यादव भी EVM का विरोध करते नजर आए...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-17T110125.034.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद, एक बार फिर EVM को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसको लेकर राहुल गांधी ने भी पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है।  जिसमें उन्होंने EVM को ब्लैक बॉक्स बताया और कहा कि भारत जैसे देश में किसी को भी इसकी जांच करने की अनुमति नहीं है। इसके बाद सियासत तेज हो चली है।

 इस पूरे मामले को लेकर अब मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सवाल उठाए हैं। इनके साथ ही उत्तर प्रदेश प्रदेश के पूर्व सीएम समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी EVM को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

क्या कहा राहुल गांधी ने?

राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने मुंबई की उत्तर-पश्चिम सीट पर शिवसेना शिंदे गुट के नेता रवींद्र वायकर की 48 वोटों से जीत से जुड़ी ईवीएम कंट्रोवर्सी का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा, भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स है, और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।

पटवारी ने भी उठाए सवाल

जीतू पटवारी (Jitu Patwari ) ने सोशल मीडिया X पर लिखा EVM को लेकर लगातार कई सवाल उठ रहे हैं, जिसमें तर्क के साथ तथ्य भी दिए जा रहे हैं। इसमें संदेह के बाद सबूत भी दिए जा रहे हैं, लेकिन इलेक्शन कमीसन ऑफ इंडिया अभी भी चुप है। जीतू ने आगे लिखा क्या यह चुप्पी किसी बड़ी साजिश का कारण है?

क्या कहा अखिलेश यादव ने?

इस बहस में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने एक्स पर लिखा, टेक्नॉलजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की ज़िद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें। 


सिंधिया ने किया विपक्ष पर पलटवार

विपक्ष की तरफ से ईवीएम को लेकर लगातार सवाल आते देख एनडीए के नेता भी इसके बचाव में उतरे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, चट भी मेरी पट भी मेरी, यह नीति नहीं चलने वाली। आप जीते तो ईवीएम हीरो आप हारे तो ईवीएम जीरो।

चुनाव आयोग भी कूदा बचाव में

ईवीएम के बढ़ते विवाद के बीच राहुल गांधी ने जिस खबर को शेयर करते हुए इस पर सवाल उठाए उसे लेकर चुनाव आयोग ने सामने आकर जवाब दिया है। निर्वाचन अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने कहा, ईवीएम के लिए किसी तरह के ओटीपी की जरूरत नहीं होती। जो खबर है वो गलत है। इसमें सिर्फ रिजल्ट बटन प्रेस करके काम होता है। इलेक्शन कमीशन ने अपनी प्रकिया फॉलो की है। सबंधित अखबार को डिफिमेशन का नोटिस दिया है।

ये कहा था एलन मस्क ने


रॉबर्ट एफ कैनेडी के एक्स पोस्ट के जवाब में एलन मस्क ने लिखा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। मनुष्य या एआई इसे हैक कर सकते हैं। इसे हैक करने का जोखिम बहुत अधिक है।

 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

sandeep mishr

राहुल गांधी जीतू पटवारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव आयोग EVM अखिलेश यादव एलन मस्क EVM पर फिर छिड़ी बहस