हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद, एक बार फिर EVM को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसको लेकर राहुल गांधी ने भी पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने EVM को ब्लैक बॉक्स बताया और कहा कि भारत जैसे देश में किसी को भी इसकी जांच करने की अनुमति नहीं है। इसके बाद सियासत तेज हो चली है।
इस पूरे मामले को लेकर अब मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सवाल उठाए हैं। इनके साथ ही उत्तर प्रदेश प्रदेश के पूर्व सीएम समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी EVM को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
क्या कहा राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने मुंबई की उत्तर-पश्चिम सीट पर शिवसेना शिंदे गुट के नेता रवींद्र वायकर की 48 वोटों से जीत से जुड़ी ईवीएम कंट्रोवर्सी का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा, भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स है, और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।
EVMs in India are a "black box," and nobody is allowed to scrutinize them.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 16, 2024
Serious concerns are being raised about transparency in our electoral process.
Democracy ends up becoming a sham and prone to fraud when institutions lack accountability. https://t.co/nysn5S8DCF pic.twitter.com/7sdTWJXOAb
पटवारी ने भी उठाए सवाल
जीतू पटवारी (Jitu Patwari ) ने सोशल मीडिया X पर लिखा EVM को लेकर लगातार कई सवाल उठ रहे हैं, जिसमें तर्क के साथ तथ्य भी दिए जा रहे हैं। इसमें संदेह के बाद सबूत भी दिए जा रहे हैं, लेकिन इलेक्शन कमीसन ऑफ इंडिया अभी भी चुप है। जीतू ने आगे लिखा क्या यह चुप्पी किसी बड़ी साजिश का कारण है?
Many questions are being raised continuously about #EVM! Facts are being given with logic! Evidence is also being provided after doubts!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 16, 2024
But, @ECISVEEP is silent!
Is this silence due to some big conspiracy?@PMOIndia https://t.co/48CcvtOr4H
क्या कहा अखिलेश यादव ने?
इस बहस में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने एक्स पर लिखा, टेक्नॉलजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की ज़िद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें।
‘टेक्नॉलजी’ समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 16, 2024
आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका ज़ाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के ख़तरे की ओर… pic.twitter.com/evNAIxP4RG
सिंधिया ने किया विपक्ष पर पलटवार
विपक्ष की तरफ से ईवीएम को लेकर लगातार सवाल आते देख एनडीए के नेता भी इसके बचाव में उतरे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, चट भी मेरी पट भी मेरी, यह नीति नहीं चलने वाली। आप जीते तो ईवीएम हीरो आप हारे तो ईवीएम जीरो।
#WATCH | Bhopal: On Congress leader Rahul Gandhi's statement regarding EVM, Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "Chat bhi meri, pat bhi meri', this will not work every time. If you win EVM is Hero and if you lose EVM. People of the country are now aware of this policy of… pic.twitter.com/J4jZ32YXMo
— ANI (@ANI) June 16, 2024
चुनाव आयोग भी कूदा बचाव में
ईवीएम के बढ़ते विवाद के बीच राहुल गांधी ने जिस खबर को शेयर करते हुए इस पर सवाल उठाए उसे लेकर चुनाव आयोग ने सामने आकर जवाब दिया है। निर्वाचन अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने कहा, ईवीएम के लिए किसी तरह के ओटीपी की जरूरत नहीं होती। जो खबर है वो गलत है। इसमें सिर्फ रिजल्ट बटन प्रेस करके काम होता है। इलेक्शन कमीशन ने अपनी प्रकिया फॉलो की है। सबंधित अखबार को डिफिमेशन का नोटिस दिया है।
ये कहा था एलन मस्क ने
रॉबर्ट एफ कैनेडी के एक्स पोस्ट के जवाब में एलन मस्क ने लिखा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। मनुष्य या एआई इसे हैक कर सकते हैं। इसे हैक करने का जोखिम बहुत अधिक है।
We should eliminate electronic voting machines. The risk of being hacked by humans or AI, while small, is still too high. https://t.co/PHzJsoXpLh
— Elon Musk (@elonmusk) June 15, 2024
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक