EXIT POLL 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha election 2024 ) को लेकर आज सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होते ही मीडिया संस्थानों ने एग्जिट पोल ( exit poll ) जारी कर दिए हैं। सभी सर्वे में बीजेपी ( BJP ) को बढ़त बनाते हुए दिखाया जा रहा है। न्यूज़ 24 टुडे चाणक्या के अनुसार एनडीए ( NDA ) को 400 और INDIA गठबंधन को 107 और 36 सीटें अन्य के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही है। इस पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अभी रुझान आए हैं। चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा।
रुझानों से खुश सीएम
एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा अभियान चला था फिर एक बार मोदी सरकार। अभी तक के जो रुझान आ रहे हैं, वो अपने आप में अत्यंत आनंददायी है। यद्यपि एक बार रिजल्ट आने के बाद जो आनंद आता है, उसकी अलग बात रहती है। अभी रुझान आया है, चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
रुझान में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें आ रही है। साथ ही देशभर में एनडीए की सीतें 370 से ऊपर जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो कहा था, वो करके दिखा रहे हैं। मैं देशवासियों-प्रदेशवासियों का आभार मानता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश फिर आगे बढ़ेगा। मेरी अपनी ओर से बधाई।
पुर्व सीएम ने क्या कहा
इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा दिल को बहलाने के लिए गालिब ये खयाल अच्छा है। कांग्रेस और राहुल गांधी का अब कोई भविष्य नहीं बचा है। एनडीए चार तारीख को 400 पार करेगी और बीजेपी 370 सीटें जीतेगी। भाजपा देश में एकतरफा जीत रही है और क्लीन स्वीप कर रही है।
thesootr links