फिर बढ़ी तारीख : ESB वन रक्षक और जेल प्रहरी के जानें अब रिजल्ट कब

मध्‍य प्रदेश के कर्मचारी चयन मंडल की वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक और जेल प्रहरी परीक्षा का परिणाम की फिर नई तारीख आ गई है। अब ये रिजल्ट 20 दिसंबर को आएगा। 2145 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाना है...

Advertisment
author-image
The Sootr
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्‍य प्रदेश के कर्मचारी चयन मंडल की ESB की वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक और जेल प्रहरी परीक्षा का परिणाम की फिर नई तारीख आ गई है। अब ये रिजल्ट 20 दिसंबर को आएगा। 2145 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाना है। इस परीक्षा के लिए 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने फार्म भरे थे और 5.61 लाख उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी।

ESB में एक्जाम कंट्रोलर का पद ही खाली

मध्‍य प्रदेश के कर्मचारी चयन मंडल की ESB की वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक और जेल प्रहरी परीक्षा का परिणाम की फिर नई तारीख आ  गई है। इस रिजल्ट को लेकर तीन बार नई तारीखों को घोषणा हो चुकी है। पहले 30 अक्टूबर फिर 20 नवंबर अब ये परिणाम 20 दिसंबर को आएगा। कर्मचारी चयन मंडल अपनी ही परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने में क्यों देरी करता है, ये समझ से परे है। एक तो ESB में एक्जाम कंट्रोलर का पद ही खाली है। वहीं इसकी डिप्टी एक्जाम कंट्रोलर डॉ. ए. हेमलता ने बताया कि अभी दूसरी एंट्रेंस एक्जाम को लेकर व्यस्त हैं इसलिए वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक और जेल प्रहरी परीक्षा का परिणाम 20 दिसंबर तक ही आ पाएगा।

पहले दिवाली की छुट्टी से रिजल्ट बनने में देरी

कर्मचारी चयन मंडल (ESB) की वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी व सहायक जेल अधीक्षक पद की परीक्षा देने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए यह खबर अहम है। इस परीक्षा के लिए 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने फार्म भरे थे और 5.61 लाख उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी। इसके बाद फिजिकल हुआ। पहले  रिजल्ट 30 अक्टूबर तक देने की तैयारी थी, लेकिन दिवाली की छुट्टी में स्टाफ की कमी हो गई इससे रिजल्ट बनने में देर हुई। अब रिजल्ट लगभग बन गया है लेकिन अभी इसमें बोर्ड चेयरमैन का अप्रूवल भी लगेगा जिसमें समय लगेगा इसलिए रिजल्ट में भी 10 से 15 दिन का समय और लगने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि 20 नवंबर तक रिजल्ट आ जाएगा। तभी से रिजल्ट का इंतजार था।

फिर आई 20 नवंबर की तारीख 

इस परीक्षा के लिए 7757 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट दिया था। द सूत्र को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर को संबंधित विभागों ने फिजिकल टेस्ट के रिजल्ट ईएसबी को भेज दिए हैं। पहले रिजल्ट को किसी भी हाल में दिवाली तक घोषित करने की तैयारी थी, मगर बोर्ड के चेयरमैन के साइन नहीं होने से रिजल्ट नहीं आ सका। अब अधिकृत सूत्र बता रहे हैं कि 20 नवंबर तक रिजल्ट घोषित किया जाएगा।   

इतने पदों पर होना है भर्ती

इसमें वन रक्षक के 1772 पद, जेल प्रहरी के 200 पद, क्षेत्र रक्षक के 140 पद और सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद है। कुल 2145 पदों पर यह भर्ती होना है। 

इस परीक्षा में कब क्या हुआ...

  • इस परीक्षा के लिए नवंबर 2022 में विज्ञापन आया और जनवरी 2023 से 13 फरवरी तक इसके आवेदन बुलाए गए। 
  • आवेदन कुल 10 लाख से ज्यादा ने भरे।
  • लिखित परीक्षा का शेड्यूल मई-जून 2023 तक चला इसमें 5.61 लाख उम्मीदवार शामिल हुए।
  • लिखित परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2024 में जारी हुआ।
  • इसके बाद जून-जुलाई 2024 में संबंधित विभागों ने फिजिकल टेस्ट लिया।
  • इसके बाद से ही इस परीक्षा के अंतिम रिजल्ट का उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं।

hesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

कर्मचारी चयन मंडल वन रक्षक की भर्ती ESB मध्यप्रदेश जेल प्रहरी रिजल्ट मध्यप्रदेश एमपी हिंदी न्यूज