मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक युवक नकली किन्नर बनकर लोगों से बधाई के नाम पर पैसे वसूलने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, 'गोलू' नाम का यह युवक सिराली थाना क्षेत्र के पिपलिया गांव पहुंचा और एक परिवार से 5 हजार रुपए की बधाई मांगने लगा। उसकी हरकतों पर शक होने पर ग्रामीणों ने असली किन्नरों को मौके पर बुला लिया।
असली किन्नरों ने युवक की पोल खोल दी और फिर उसे ऑटो में बैठाकर पुलिस थाने ले जाया गया। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को असली किन्नरों ने उस्तरे से सिर मुंडवा दिया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : Harda Blast के बाद भी नहीं जागी सरकार | अब Indore में हो गया ब्लास्ट
उस्तरे से मुंडवा दिया सिर
असली किन्नर गोलू को ऑटो में बैठाकर पुलिस थाने ले गए। इस दौरान एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें युवक के दोनों हाथ बंधे हुए नजर आ रहे हैं और एक व्यक्ति उसका सिर उस्तरे से मुंडवा रहा है।
कई दिनों से थी तलाश
वहां मौजूद असली किन्नरों ने कहा कि गोलू उनके समुदाय को बदनाम कर रहा था। वह कभी किसी से 11 हजार, तो कभी 21 हजार रुपए की मांग करता था और जब उसे पैसे नहीं मिलते, तो लोगों को बददुआएं देता था। किन्नरों ने यह भी बताया कि वे काफी समय से उसकी तलाश में थे।
ये खबर भी पढ़ें : Sootrdhar: Harda Blast,कौन अफसर बचेंगे...कौन नपेंगे ? देखिए The Sootr की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
लोगों से मांगता था बधाई
वीडियो में असली किन्नर बता रहे हैं कि कुछ असामाजिक लोग किन्नर बनकर लोगों से बधाई मांगने जाते हैं, और जब उन्हें बधाई नहीं मिलती तो वे बद्दुआ देने लगते हैं। ऐसे लोग चोरी जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। बताया जा रहा है कि इस युवक का नाम गोलू है, जो कभी खुद को टिमरनी का तो कभी बैतूल का निवासी बताता है।
असली किन्नरों की बदनामी
किन्नरों का कहना है कि ऐसे फर्जी लोग जजमानों के साथ अभद्रता करते हैं, जिससे असली किन्नरों की बदनामी होती है। वीडियो में युवकों ने जब उस युवक से पूछा कि वह ऐसा काम क्यों कर रहा है, तो उसने जवाब दिया कि मजबूरी में ऐसा करना पड़ रहा है क्योंकि उसका पैर टूटा हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें : Harda KVS Recruitment 2025 : फिर निकली एमपी केवीएस में भर्ती, कल है लास्ट डेट
जिम्मेदारों ने कहा
मामले की जांच चल रही है
सिराली थाना प्रभारी संदीप यादव ने बताया, कुछ लोग एक युवक को लेकर थाने पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जानकारी एकत्रित की जा रही है। शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : Harda पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पीड़ितों को पुलिस ने रोका | पुलिस पर बल प्रयोग का आरोप
उचित कार्रवाई करेंगे
वीडियो वायरल होने के बाद हरदा के एसपी अभिनव चौकसे ने कहा, मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।