बीते दिनों जबलपुर के एक निजी कॉलेज में छात्रा से बलात्कार की घटना के बाद अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती ने अपने पुराने परिचित फरदीन पर आरोप लगाया है कि उसने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया और उसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन का प्रयास भी किया।
स्कूल में हुई थी जान-पहचान
ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज की इस छात्रा की मुलाकात आरोपी फरदीन से स्कूल के दिनों में हुई थी। जिसके बाद उनकी जान-पहचान गहरी होती गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि फरदीन ने इस जान-पहचान का फायदा उठाकर उसे धीरे-धीरे अपने प्रेमजाल में फंसाया और भावनात्मक रूप से उसे अपने वश में किया। इसी का फायदा उठाते हुए फरदीन ने कई बार उसके साथ संबंध बनाए। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्रा ने ग्लोबल कॉलेज में एडमिशन लिया और आरोपी श्री राम कॉलेज में पढ़ने लगा। इसके बाद भी फरदीन शादी का झांसा देकर युवती से मिलता रहा और उसके साथ कई बार संबंध बनाए। लेकिन जब फरदीन ने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तो पीड़िता को फरदीन के इरादे समझ आ गए और उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।
धर्म परिवर्तन के प्रयास का भी आरोप
माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फरदीन ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और उसे इसके लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। युवती ने बताया कि वह लगातार फरदीन के दबाव में थी, लेकिन हिम्मत जुटाकर उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया। परिजनों के साथ मढ़ोताल थाने पहुंचकर युवती ने फरदीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
मढ़ोताल थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी फरदीन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि फरदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। इस मामले में आरोपी श्रीराम कॉलेज में पढ़ाई करता है, जबकि पीड़िता ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत है।
लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले
जबलपुर में लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था, जिसके कारण स्थानीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। इस घटना से प्रदेश के कई संगठनों में आक्रोश है, जो कि प्रशासन से महिला सुरक्षा के प्रति कठोर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें