/sootr/media/media_files/2025/10/31/fastag-parking-system-bhopal-railway-station-2025-10-31-09-32-28.jpg)
BHOPAL. भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर पार्किंग में अब फास्टैग (FASTag) सिस्टम लागू होने जा रहा है। अभी तक यहां कैश (Cash) से भुगतान किया जाता है। इसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग जाती थी, लेकिन फास्टैग से यह प्रक्रिया ऑटोमैटिक (Automatic) हो जाएगी।
इससे यात्रियों और ड्राइवरों दोनों को राहत मिलेगी। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं के देखते हुए कई सुधारात्मक कदमों को मंजूरी दी है।
रोजाना 65 हजार यात्रियों की यात्रा होगी सुगम
भोपाल स्टेशन से हर दिन करीब 65 हजार यात्री यात्रा करते हैं। जाम और पार्किंग में देरी के कारण इन्हें काफी असुविधा होती थी। अब फास्टैग के आने से गाड़ियों का आवागमन तेज होगा और स्टेशन पहुंचने में देरी नहीं होगी।
बता दें कि यहां रोजाना करीब 2200 दोपहिया (Two-Wheeler) और 550 चारपहिया (Four-Wheeler) वाहन स्टेशन पार्किंग में आते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...भोपाल रेलवे स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का प्लान, मुसाफिरों को मिलेगा फायदा
अब ट्रेन की जानकारी सीधे डिजिटल बोर्ड पर
प्लेटफॉर्म नंबर-1 की नई बिल्डिंग पर अब ट्रेन की लाइव जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा, हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) के पास सड़क किनारे भी एक बड़ा बोर्ड लगेगा। इससे स्टेशन के बाहर से ही ट्रेन की स्थिति देखी जा सकेगी। इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
सफाई में भी सुधार की तैयारी
नई बिल्डिंग के सामने यातायात विभाग (Traffic Department) का पुराना प्रीपेड बूथ (Prepaid Booth) हटाया जाएगा। इससे सामने की जगह खुली और साफ दिखाई देगी। यह कदम स्टेशन परिसर की स्वच्छता सुधार के लिए उठाया गया है।
यूनिफॉर्म से दिखेगी व्यवस्था में एकरूपता
अब पार्किंग और वेंडर (Vendor) कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म (Uniform) पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे स्टेशन परिसर में कर्मचारियों की पहचान आसान होगी और एकरूपता भी दिखाई देगी।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर होटल जैसी सुविधा, अब सिर्फ 50 रुपए में गेम्स, लाइव मैच और बुफे
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us