FIITJEE कोचिंग की धोखाधड़ी, कंपनी ने टीचर्स, स्टॉफ को वेतन देना बंद किया, पढाई बंद, बच्चों से ले ली 1 करोड़ फीस

FIITJEE ने करीब ढाई सौ से ज्यादा बच्चों के अभिभावकों से एक करोड़ से ज्यादा की फीस भरवा ली गई है और अब यहां चार महीने से पढ़ाने के लिए टीचर ही नहीं...।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
indore news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश की जानी-मानी आईआईटी-जेईई की कोचिंग FIITJEE की एक बड़ी धोखाधड़ी इंदौर सेंटर में सामने आई है। यहां करीब ढाई सौ से ज्यादा बच्चों के अभिभावकों से एक करोड़ से ज्यादा की फीस भरवा ली गई है और अब यहां चार महीने से पढ़ाने के लिए टीचर ही नहीं है। अभिभावकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर आशीष सिंह को की, उन्होंने मौके पर एसडीएम धनराज धनगर को जांच के लिए भेज दिया है।

स्टॉफ ने बताया हमे ही वेतन नहीं मिला

वहीं द सूत्र ने कोचिंग के मैनेजर से बात की उन्होंने बताया कि दिल्ली हैडऑफिस है, सभी भुगतान वहीं जाते हैं और वहीं से हम सभी को वेतन आता है। चार महीने से टीचर्स और स्टॉफ किसी को वेतन नहीं मिला है। इसके चलते टीचर्स कोचिंग छोड़कर चले गए हैं। हम कई बार फोन कर चुके हैं, ईमेल कर चुके हैं लेकिन जवाब घुमावदार आ रहे हैं और अक्टूबर तक सब क्लीयर करने का बोल रहे हैं। टीचर नहीं होने से पढ़ाई ठप है। हम कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि हम भी पीड़ित है और दोस्तों से उधार लेकर घर चला रहे हैं। इंदौर में कोचिंग को दो सेंटर है।

डीके गोयल है संस्थापक

डीके गोयल FIITJEE के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। आईआईटी-दिल्ली के पूर्व छात्र, उन्होंने 1992 में FIITJEE की स्थापना की, जो IIT-JEE के लिए एक बड़ा मंच माना जाता रहा है। इंदौर में इस कोचिंग से आईआईटी जेईई को पास करने वाले और रैंक बनाने वाले छात्र भी निकले हैं। FIITJEE कोचिंग की धोखाधड़ी | DK Goyal | FIITJEE का इंदौर सेंटर 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sanjay gupta