फिल्म अभिनेत्री अमृता खानवलकर (Actress Amrita Khanwilkar) ने बुधवार को उज्जैन पहुंचीं, जहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दरबार में मत्था टेका। अभिनेत्री अमृता ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह के चौखट से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पूजापाठ के बाद उन्होंने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कही और नंदी हॉल में भगवान का ध्यान भी किया।
बाबा के बुलावे बगैर दर्शन संभव नहीं
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद फिल्म अभिनेत्री अमृता खानवलकर ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जब तक विश्व प्रसिद्ध श्री बाबा महाकाल का बुलावा नहीं आता तब तक कोई भी उनके दर्शन नहीं कर सकता। आज का दिन शुभ है, जब मुझे बाबा के दर्शन का अवसर मिला। इस दौरान मंदिर की व्यवस्थाओं को खुशी जताई। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए व्यवस्था बहुत अच्छी है। इस व्यवस्था के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही अभिनेत्री अमृता ने मंदिर समिति के प्रबंधन की भी सराहना की।
पीले साधारण वस्त्रों में नजर आईं अमृता
बता दें कि अमृता खानवलकर बॉलीवुड और मराठी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। अभिनेत्री अमृता अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए अपने टीम के साथ उज्जैन पहुंची थीं। बुधवार को वह बाबा महाकाल के दरबार में मत्था टेकने के लिए मंदिर पहुंचीं। उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन के बाद चांदी द्वार से बाबा महाकाल को जल अर्पित किया। वह यहां नंदी हाल में बाबा की भक्ति में लीन भी नजर आईं। महाकाल के दरबार में वह पीले सूट में साधारण वस्त्रों में नजर आईं। मंदिर के बाहर उन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं और उनके फैंस की भीड़ लग गईं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें