पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, AAP प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ FIR

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मध्‍य प्रदेश आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आप नेता के खिलाफ जबलपुर के पनागर थाने में शिकायत की गई है।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
FIR against Aam Aadmi Party leader Rajesh Verma in Jabalpur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने के मामले में पनागर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। AAP नेता राजेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने फेसबुक पर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे शास्त्री के समर्थकों और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची।

भक्तों की भावनाएं हुई आहत

जबलपुर के पनागर क्षेत्र के पार्षद दीपांशु नामदेव ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वर्मा की टिप्पणी न केवल धीरेंद्र शास्त्री बल्कि बागेश्वर धाम के लाखों भक्तों की भावनाओं को आहत करने वाली थी। नामदेव का कहना है कि यह टिप्पणी द्वेषपूर्ण और अमर्यादित थी, जिसका उद्देश्य शास्त्री की छवि धूमिल करना था। नामदेव और अन्य भक्तों ने वर्मा के इस आचरण की कड़ी निंदा की और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

आप नेता के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

शिकायत के आधार पर पनागर थाना पुलिस ने राजेश वर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक, वर्मा पर आरोप है कि वे लगातार धार्मिक आस्थाओं और संतों पर अपमानजनक टिप्पणियां करते आए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

JABALPUR NEWS 2

JABALPUR NEWS 1

सोशल मीडिया पर भी नाराजगी

धीरेंद्र शास्त्री के भक्तों और समर्थकों ने वर्मा के इस कृत्य पर कड़ा विरोध जताया है। सोशल मीडिया पर भी इस विवादित पोस्ट को लेकर गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। भक्तों ने इसे धार्मिक आस्थाओं का अपमान बताया है और कानून से उम्मीद की है कि इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर सख्त कदम उठाए जाएं। यह मामला धार्मिक भावनाओं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच संतुलन के बारे में एक नई बहस को जन्म दे सकता है, जहां समाज के विभिन्न वर्गों के बीच वैचारिक मतभेद भी उजागर होते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी Pandit Dhirendra Shastri आप आदमी पार्टी नेता राजेश वर्मा धीरेंद्र शास्त्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी MP AAP leader against FIR MP Aam Aadmi Party आप आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्याक्ष पर केस एफआईआर दर्ज जबलपुर न्यूज Jabalpur News