नीमच के बैंक में हुई फायरिंग, दो महिलाओं को लगी गोली, तीन घायल

दो बदमाश बैंक में ग्राहक की तरह आए। इसके बाद उन्होंने आते ही फायरिंग कर दी। जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान दो महिलाओं को गोली लगी। साथ ही बदमाशों ने सफाईकर्मी के सिर पर भी वार किया था।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
 दो बदमाश बैंक में ग्राहक की तरह आए। इसके बाद उन्होंने आते ही फायरिंग कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान दो महिलाओं को गोली लगी। साथ ही बदमाशों ने सफाईकर्मी के सिर पर भी वार किया था।
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नीमच से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में लूट हो गई है। इसी के साथ दो बदमाश बैंक में बैंक में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान  गोली लगने से दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए।

जिसके बाद बदमाश 71 हजार रुपए लूटकर ले गए। जानकारी के मुताबिक वारदात दोपहर साढ़े 12 बजे नीमच से करीब 20 किलोमीटर दूर चीताखेड़ा गांव की बताई जा रही है। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। 

बैंक में ऐसे घुसे थे बदमाश 

घायल महिला के पति और प्रत्यक्षदर्शी राम प्रहलाद ने बताया कि हम रुपए निकलवाने बैंक आए थे। यहां लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर ही रहे थे, तभी दो बदमाश बैंक में ग्राहक की तरह आए। इसके बाद उन्होंने आते ही फायरिंग कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान दो महिलाओं को गोली लगी। सफाईकर्मी पर बदमाशों ने सिर पर वार किया था। सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, झूमा बाई ( 21 ) और मांगीबाई ( 30 ) को पैर में गोली लगी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

नीमच एमपी नीमच न्यूज नीमच के बैंक में हुई फायरिंग मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में लूट नीमच न्यूज