/sootr/media/media_files/6t5afUrYMCMfJmBg6NID.jpg)
नीमच से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में लूट हो गई है। इसी के साथ दो बदमाश बैंक में बैंक में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए।
जिसके बाद बदमाश 71 हजार रुपए लूटकर ले गए। जानकारी के मुताबिक वारदात दोपहर साढ़े 12 बजे नीमच से करीब 20 किलोमीटर दूर चीताखेड़ा गांव की बताई जा रही है। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
बैंक में ऐसे घुसे थे बदमाश
घायल महिला के पति और प्रत्यक्षदर्शी राम प्रहलाद ने बताया कि हम रुपए निकलवाने बैंक आए थे। यहां लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर ही रहे थे, तभी दो बदमाश बैंक में ग्राहक की तरह आए। इसके बाद उन्होंने आते ही फायरिंग कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान दो महिलाओं को गोली लगी। सफाईकर्मी पर बदमाशों ने सिर पर वार किया था। सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, झूमा बाई ( 21 ) और मांगीबाई ( 30 ) को पैर में गोली लगी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक