बीजेपी सांसद आलोक शर्मा (Alok Sharma ) के प्रयासों से भोपाल से कोलकाता की फ्लाइट्स जल्द शुरू होगी। दरअसल भोपाल से कोलकाता के लिए लंबे समय से फ्लाइट्स चलाने की मांग की जा रही थी। मांग की बात बीजेपी सांसद आलोक शर्मा तक पहुंची तो उन्होंने इस बात को बहुत गंभीरता से लिया और दिल्ली जाकर केंद्रीय विमानन मंत्री से बात की।
केंद्रीय विमानन मंत्री से मिले सांसद
सांसद ने शनिवार यानी आज दिल्ली में केंद्रीय विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू (K.Rammohan Naidu ) से मुलाकात कर भोपाल से कोलकाता के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की मांग रखी। जिसे विमानन मंत्री ने स्वीकार कर लिया हैं। केंद्रीय मंत्री ने नवंबर से भोपाल कोलकाता की फ्लाइट शुरू करने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट का शेड्यूल जल्द ही जारी हो जाएगा।
सांसद ने मांग की अन्य शहरों को जोड़ने की
सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल से कोलकाता फ्लाइट के लिए केंद्रीय विमानन मंत्री का आभार जताया है। साथ ही सांसद ने भोपाल से चंडीगढ़, भोपाल से लखनऊ, भोपाल से रीवा एवं भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट शुरू किए जाने पर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। बताया जा रहा है कि भोपाल से पुणे की फ्लाइट्स अगले महीने से शुरू होने जा रही है। जिसकी बुकिंग भी एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी।
फ्लाइट्स की मांग बढ़ी
भोपाल और आसपास के क्षेत्र की जनता की ओर से लगातार फ्लाइट्स (flights ) की डिमांड आ रही है। सांसद आलोक शर्मा के प्रयासों से भोपाल से देश के अन्य शहरों के लिए तो फ्लाइट्स मिलेगी ही साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी राजा भोज एयरपोर्ट से शुरू जल्द शुरू होंगी। आपको बताते चले कि एक अक्टूबर से राजा भोज एयरपोर्ट ( Raja Bhoj Airport ) 24 घंटे सेवा के लिए खुला रहेगा।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें