अतिक्रमण रोकने गई वन विभाग की टीम पर पथराव, 7 वनरक्षक घायल

खंडवा में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया, पथराव में 7 वनरक्षक हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। यह घटना तब हुई जब वन विभाग की टीम अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जंगल में पहुंची थी।

author-image
Vikram Jain
New Update
forest-guard-injured-attack-Khandwa- sarmeshwar-encroachment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शेख रेहान@ Khandwa

मध्य प्रदेश के खंडवा में सरमेश्वर जंगल में अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। वन विभाग की टीम जंगल में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी, टीम जैसे ही जंगल में पहुंची तो पहले से घात लगाए बैठे अतिक्रमणकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। इन लोगों ने कर्मचारियों पर पत्थर और गोफन (Attack with Slingshot) से हमला कर दिया। हमले में 7 वनरक्षक घायल हुए हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल वनरक्षक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पत्थर और गोफन से किया हमला

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को खंडवा वन विभाग (Khandwa Forest Department) की करीब 40 सदस्यीय टीम सरमेश्वर के जंगल में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। जैसे ही टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की, अचानक अतिक्रमणकारियों ने पत्थर और गोफन से हमला कर दिया। इससे टीम में अफरा-तफरी मच गई और पत्थर लगने से वन रक्षकों को चोटें आईं। हमले में 7 वनरक्षक घायल हुए हैं, जिनमें से एक को गंभीर चोटें आई हैं और वह बेहोश हो गया। जिसे अधिकारियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अन्य वनरक्षकों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है।

मामले में जल्द होगी कड़ी कार्रवाई

वन विभाग के एसडीओ संदीप वास्कले (SDO Sandeep Waskle) ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने पत्थरबाजी और गोफन से हमला किया है। हमलावरों की पहचान की जा रही है, और उनके खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वन विभाग ऐसे हमलों से डरने वाला नहीं है और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।

हमलावरों की पहचान करने में जुटा पुलिस

पुलिस और वन विभाग की टीम अतिक्रमणकारियों की पहचान करने में जुटी है। माना जा रहा है कि हमलावरों ने जंगल के भीतर भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में यह हमला किया। मामले में जांच जारी है, आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Forest guard खंडवा न्यूज अतिक्रमण वन विभाग टीम पर हमला पथराव encroachment Khandwa Forest Department खंडवा वन विभाग वन विभाग कार्रवाई Sarmeshwar Jungle Attack सरमेश्वर जंगल हमला वनरक्षक