वनमंत्री रामनिवास रावत एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। पहले मंत्री पद की दो बार शपथ लेकर चर्चा में आए थे अब खुद को गृह मंत्री बता दिया। दरअसल रामनिवास रावत को वन और पर्यावरण मंत्रालय सौंपा गया है। रावत की जुबान फिसल गई है। उनके जुबान फिसलने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। फिर क्या था वीडियो को लेकर विपक्ष के नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। कांग्रेस ने उनके इस वीडियों को लेकर कहा है कि आखिर से किस विभाग के मंत्री है।
रामनिवास रावत मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ? देखें वीडियो क्या बोल गए मंत्री जी...
— TheSootr (@TheSootr) July 22, 2024
.
.#ramniwasrawat #BJP #MPBJP #MPCongress #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #viralvideo #TheSootr @rawat_ramniwas @BJP4India @BJP4MP @INCMP @PMOIndia @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/RVhnwkRrl3
आखिर क्या बोले मंत्री रामनिवास रावत
मंत्री रामनिवास रावत ने अपने आप को गृहमंत्री बताते हुए वनों का संरक्षण करने की बात कही है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने साधा रावत पर निशाना
रामनिवास रावत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वे कह रहे है कि वे गृहमंत्री के रूप में वनों का संरक्षण करेंगे। यह वीडियो सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कटाक्ष किया है। सिंघार ने एक्स पर लिखा है कि ये क्या कह और कर रहे हैं रामनिवास जी । शपथ ग्रहण के समय आपने मंत्री की जगह राज्यमंत्री पद की शपथ ले ली। अब आपको वन और पर्यावरण मंत्री का दायित्व सौंपा गया तो खुद को गृह मंत्री बता रहे हैं। कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ लग रही है। ऐसा तो नहीं कि आपका लक्ष्य मुख्यमंत्री बनने का हो।
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भी साधा निशाना
वहीं रामनिवास रावत के वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने एक्स पर लिखा है कि अपनी मातृ संस्था कांग्रेस को अलविदा कर मात्र 15 मिनिट में दो मर्तबा राज्यमंत्री फिर कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले मंत्री रामनिवास रावत,जिन्हें शपथ ग्रहण के 13 दिन बाद CM मोहन यादव जी ने वन-पर्यावरण विभाग का जिम्मा सौंपा है।