Forex मार्केट में चार गुना फर्जी प्रॉफिट दिखाकर की 4.85 करोड़ की ठगी

इंदौर क्राइम बांच पुलिस ने Forex मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के आरोपियों को पकड़ा है। इन्होंने चार गुना प्रॉफिट देने के नाम से फरियादी से 4 करोड़ 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Forex market INDORE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर क्राइम बांच पुलिस ने Forex मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के आरोपियों को पकड़ा है। इन्होंने चार गुना प्रॉफिट देने के नाम से फरियादी से 4 करोड़ 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। यह धोखाधड़ी की राशि दुबई तक शिफ्ट हुई थी। इसमें पुलिस अभी तक फरियादी को 75 लाख वापस करा चुकी है और 70 लाख राशि शिफ्ट होने से पहले फ्रीज हो चुकी है। 

gang cheated

इन्हें किया गया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच इंदौर टीम के द्वारा आरोपी (1) आर्यन गुप्ता पिता नरेश निवासी नागपुर महाराष्ट्र एवं साथी (2). मोहम्मद फेज पिता शकील  निवासी मोटी नगर, रायपुर छत्तीसगढ़, (3). मोहम्मद आमिर पिता फिरोज जाटू निवासी लैंड नगर, नागपुर, महाराष्ट्र, (4).सोहेल पिता अय्यूब खान निवासी सूरत (गुजरात) को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अब इनका साथी जो फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराता था और राशि को इधर से उधर शिफ्ट करने का काम करता था उसे गुजरात से पकड़ा गया है। आरोपी  हिरेन पटेल पिता ईश्वर भाई पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी अंकलेश्वर, जिला भरूच (गुजरात) को पकड़ा है। 

इस तरह की गई थी धोखाधड़ी

क्राइम ब्रांच इंदौर में व्यापारी फरियादी ने शिकायत की थी की अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सअप ग्रुप में ऐड करके फॉरेक्स शेयर मार्केट के फर्जी प्रॉफिट दिखाकर कई गुना प्रॉफिट का विश्वास दिलाया। ठग गैंग के सदस्य ने फरियादी को कॉल पर कहा कि आप ट्रायल करके देखिए कि कितना प्रॉफिट होता है , और वाट्सअप पर लिंक के माध्यम से Mstock Max सॉफ्टवेयर फाइल भेजी और कहा कि इसे डाउनलोड करें। ये फोरेक्स मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाला Mstock Max नाम का सॉफ्टवेयर है। इससे फरियादी स्वयं बैलेंस और प्रॉफिट चेक कर सकेंगे। फरियादी के द्वारा 10 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट किया गया और सॉफ्टवेयर में चेक करते 10 हजार से 40 हजार का प्रॉफिट दिखा। 

फर्जी प्रॉफिट दिखाने के बाद लगवाई बड़ी राशि

उसके बाद ठग गैंग के द्वारा फरियादी से कहा की छोटे प्रॉफिट की जगह बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करके ज्यादा बड़ा प्रॉफिट कमाइए। फरियादी के द्वारा लालच में आकर ठग गैंग के द्वारा बताए बैंक अकाउंट में 4 करोड़ 85 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए गए, तो M stock Max एप में फर्जी प्रॉफिट 16 करोड़ का देखा और जब अमाउंट विड्रावल करने की प्रोसेस की तो अमाउंट विड्रॉल नहीं हुआ। ठग गैंग ने इस तरह संपर्क तोड़ते हुए फरियादी के साथ धोखाधड़ी की थी।

दुबई पहुंचा दी राशि

आरोपी हिरेन पटेल ने पूछताछ पर बताया कि उनकी गैंग ऑनलाइन ट्रेडिंग में फर्जी प्रॉफिट दिखाकर धोखाधड़ी करते हैं और पूरे देश मे उनके कई साथी हैं। उक्त प्रकरण के 4 करोड़ 85 लाख रुपए में से आरोपी हिरेन पटेल ने 50 लाख मानव इंटरप्राइजेज में ट्रांसफर किए थे। ये फर्जी कंपनी बनाई थी, फिर 50 लाख में से 30 लाख सीधे दुबई के आकाओं के पास एकाउंट में और 20 लाख एक अन्य एकाउंट के माध्यम से दुबई पहुचाना बताया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Forex मार्केट में ठगी मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज MP News Forex Exchange Market एमपी हिंदी न्यूज