Former CM Shivraj Singh Chauhan targeted Rahul Gandhi , PCC Chief Jitu Patwari replied to BJP
भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश में पहले चरण की छह सीटों पर वोटिंग हो गई है। बाकी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी क्रम में शनिवार को बीजेपी नेता पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहन ( Former CM Shivraj Singh Chauhan) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यानी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ( PCC Chief Jitu Patwari ) रीवा में थे। अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते हुए दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा।
राहुल को बताया रणछोड़दास
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार के लिए मऊगंज पहुंचे थे। रीवा से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्र के समर्थन में हुई सभा में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रहीं। चुनाव के मैदान से पलायन कर दिया। राहुल बाबा अमेठी से लड़ते थे। वे रणछोड़दास हो गए। अमेठी से वायनाड निकल लिए, लेकिन, हम लड़ रहे, क्योंकि हम यहां पैदा हुए हैं।
इटली वाली भाषा हम नहीं ला सकते
मऊगंज की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'राहुल गांधी कह रहे थे कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में गरीबों के लिए कुछ कहा ही नहीं है। अरे राहुल बाबा, हमने हिंदी में संकल्प पत्र जारी किया है, जरा ध्यान से पढ़ लो। हिंदी नहीं आती तो अंग्रेजी वाला पढ़ लो। अब अंग्रेजी भी तुम्हारी समझ नहीं आए तो इटली वाली भाषा तो हम नहीं ला सकते।'
इंडिया गठबंधन आ रहा है: पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रीवा में बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को एमपी की 6 सीटों पर चुनाव हुए। इनमें 4 सीट कांग्रेस लाएगी। देश में जिस तरह से वोटिंग की ट्रेंड चल रही है, मोदी जा रहे हैं और इंडिया गठबंधन आ रहा है। पटवारी रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के समर्थन में पहुंचे थे।
मोदी ओछी भाषा बोलते हैं
राहुल गांधी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पटवारी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की भाषा प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती। आपने 10 साल में क्या किया? देश में सबसे ज्यादा गरीबी क्यों है? देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों है? सिलेंडर 1200 का क्यों हो गया? आप देश को क्या देना चाहते हैं? इस पर बात नहीं करते, छोटी और ओछी भाषा बोलते हैं।