बेटे के लिए इमोशनल हो गए कमलनाथ , भरी सभा में ले ली ये बड़ी गारंटी

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ उम्मीदवार हैं। यहां से बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे बंटी साहू को मैदान में उतारा है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Former Congress CM Kamal Nath sought votes for his son Nakul Nath in Chhindwara द सूत्र कमलनाथ नकुलनाथ छिंदवाड़ा

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (  CM Kamal Nath ) छिंदवाड़ा ( Chhindwara ) में एक चुनावी सभा में भावुक हो गए। परासिया के बीजागोरा में सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में 20 साल से भाजपा की सरकार है। भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन छिंदवाड़ा की जनता के काम तो मैं ही करता हूं। छिंदवाड़ा की जनता के काम नहीं रुकेंगे, सबके काम करने की गारंटी मैं लेता हूं।

आखरी दम तक देना मेरा साथ

कमलनाथ ने भावुक अपील करते हुए कहा कि आप आखरी दम तक मेरा साथ देना। मैंने पिछले 44 साल में छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ( NakulNath ) कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर कांग्रेस या यूं कहें कि नाथ परिवार का लंबे समय से कब्जा है। बीजेपी तमाम कोशिश के बाद भी यहां सफलता हासिल नहीं कर सकी है। 

कमलनाथ Kamal Nath छिंदवाड़ा Chhindwara Nakulnath