SATNA. चित्रकूट के कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में काम करने वाली नौकरानी ने गोली मारकर सुसाइड कर ली। ये घटना पूर्व विधायक के घर में हुई है इसलिए हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि युवती ने पूर्व विधायक की पिस्टल से खुद को गोली मारी।
क्या बोले थाना प्रभारी?
थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि मृतका सुमन निषाद (24) अपनी मां के साथ पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर नौकरानी के रूप में काम करती थी। मंगलवार दोपहर तीन बजे उसने चतुर्वेदी के घर के बाथरूम में खुद को बंद किया और कनपटी पर गोली मार ली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिस्टल पूर्व विधायक की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
/sootr/media/post_attachments/e51e57ac-236.jpg)
नौकरानी का काम करती थी युवती
युवती थाना कोतवाली कर्बी, चित्रकूट की रहने वाली थी। जानकारी के मुताबिक सुमन की मां भी पिछले कई सालों से कांग्रेस विधायक के घर में खाना बनाने, बर्तन धोने और कपड़े साफ करने का काम कर रही है।
क्या बोली मृतका का मां ?
मृतका सुमन की मां सुबिया निषाद का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि सुमन की शादी दो महीने बाद होने वाली थी और शादी का पूरा खर्च पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी उठा रहे थे। तिलक का खर्च भी उन्होंने ही किया था। सुबिया ने कहा कि नीलांशु और सुमन के बीच बेटी जैसा रिश्ता था। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
कौन हैं नीलांशु चतुर्वेदी ?
नीलांशु चतुर्वेदी ने 2017 के उपचुनाव और 2018 के आम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक पद पर जीत दर्ज की थी। 2023 में वह बीजेपी के सुरेंद्र सिंह गहरवार से चुनाव हार गए थे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩