बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के जन्मदिन वाले पोस्टर को देखकर उनके पति और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे भड़क गए है। कंकर मुंजारे ने मर्यादा में रहने की नसीहत तक दे डाली है। कंकर मुंजारे ने कहा कि आइंदा से उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल उनसे पूछे बिना नहीं होनी चाहिए। दरअसल बालाघाट में कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के होर्डिंग लगाए गए थे। जिसमें अनुभा मुंजारे के पति और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की तस्वीर थी। ये तस्वीर देखकर कंकर मुंजारे भड़क गए है। बीएसपी नेता का कहना है विधायक अनुभा मुंजारे ने मेरी सहमति के बिना होर्डिंग पर मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया। इससे मेरा अपमान हुआ है।
पत्नी विधायक को पति की नसीहत
पूर्व सांसद और बीएसपी नेता कंकर मुंजारे ने अपनी पत्नी चेतावनी दी है कि यदि उनकी पत्नी ( बालाघाट क्षेत्र से कांग्रेस विधायक ) ने अपने राजनीतिक होर्डिंग और बैनरों में उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल बंद नहीं किया तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
मेरा इनसे कोई संबंध नहीं : पूर्व सांसद
कंकर मुंजारे ने कहा, यह उनकी क्षुद्र मानसिकता को दर्शाता है। मैं एक अलग पार्टी में हूं और वह दूसरी पार्टी में हैं। मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है? मेरा इनसे कोई संबंध नहीं है। यह आपत्तिजनक है। मैं इस बार छोड़ रहा हूं, लेकिन दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए।
पहले भी हो चुकी है दोनों में सियासी तकरार
इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान कंकर मुंजारे ने अपनी विधायक पत्नी अनुभा के साथ राजनीतिक विचारधाराओं में मतभेद के कारण घर छोड़ने को कहा था। फिलहाल, दोनों अलग-अलग रहते हैं।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक