मालवा प्रांत के प्रथम प्रांत संघचालक कृष्ण कुमार अष्ठाना का मंगलवार सुबह निधन हो गया। अंतिम यात्रा दोपहर दो बजे निज निवास 15 संवाद नगर से इंदौर के रीजनल मुक्ति धाम जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उनके निधन पर दुख जताया है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष, संपादक भी रहे
अष्ठाना जिला सह बौद्दिक प्रमुख जिला जगन्नाथ विवेक अष्ठाना के ताउ और अशोक अष्ठाना के बड़े भाई थे। वह स्वदेश समाचार पत्र व देवपुत्र बाल पत्रिका के पूर्व संपादक रहे। इंदौर प्रेस क्लब के भी अध्यक्ष रह चुके थे।
नहीं रहे रंगमंच के दिग्गज अभिनेता आलोक चटर्जी
सीएम ने निधन पर यह कहा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने उनके निधन पर कहा कि- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के पूर्व माननीय संघचालक, देवपुत्र समाचार पत्रिका के संस्थापक व सम्पादक, विद्याभारती मध्य क्षेत्र के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण कुमार अस्थाना जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें