/sootr/media/media_files/2024/11/18/wwnTZGBPwsSiJW17Lli0.jpeg)
श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान ( एसजीएसआईटी ) के पूर्व निदेशक प्रोफेसर राकेश सक्सेना का निधन हो गया है। उन्होंने निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। प्रोफेसर सक्सेना करीब साढ़े आठ साल तक संस्थान के निदेशक रहे। उनके कार्यकाल में कई बुनियादी सुविधाओं का विकास हुआ और कई काम हुए। उन्हें 'सुझाव मास्टर' के नाम से जाना जाता था।
मंगलवार को अंतिमयात्रा
प्रोफेसर राकेश सक्सेना की अंतिमयात्रा मंगलवार 19 नवंबर को निकाली जाएगी। अंतिमयात्रा दोपहर 12 बजे उनके विजय नगर स्थित निवास से सयाजी मुक्ति धाम के लिए रवाना होगी।
यहीं पीएचडी और फिर लेक्चरार से डायरेक्टर का सफर
मूल रूप से सतना के रहने वाले डॉ. सक्सेना, ने बीई ग्वालियर से किया था और इसके बाद वह इंदौर आए और एसजीएसआईटीएस से एमई किया और फिर 1986 में लेक्चरार बने और यहीं एसजीएसआईटीस में नियुक्त हुए। उनके साथ ही नियुक्त हुए प्रोफेसर डॉ. संदीप नारूलकर ने बताया कि लेक्चरार से यहीं पर उन्होंने रीडर, प्रोफेसर और डायरेक्टर का सफर तय किया। पांच साल के लिए डायरेक्टर नियुक्त हुए और फिर लगातार एक्सटेंशन मिला, करीब साढ़े आठ साल वह डायरेक्टर रहे। हाल ही में वह डायरेक्टर पद से हटे थे। वह 61 साल के थे।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक