सीधी में ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़े, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल

सीधी के चुरहट विधानसभा इलाके में ट्रक और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हुई। इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए है। घायलों को सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज जारी है

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
truck Four killed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीधी के चुरहट में ट्रक और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमें ऑटो सवार 4 की मौके पर मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। हादसा सेमरिया चौकी अंतर्गत देवनार नाला के पास का बताया जा रहा है।

युवक पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, रायपुर में फैली दहशत

मृतकों की हुई पहचान

सड़क हादसे में मृतकों की पहचान प्रेमवती तिवारी उनकी बेटी सीता तिवारी, नातिन बिट्टू तिवारी और भोले तिवारी के रुप में हुई है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में मोहित रावत रजनीश तिवारी और एक डेढ़ साल का बच्चा शामिल हैं। घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर 

बताया जा रहा है कि यह हादसा चुरहट के देवनार नाला के पास हुआ। यहां पर अचानक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हो गया। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश चुरहट न्यूज़ 4 की मौत सीधी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज सड़क हादसा