New Update
/sootr/media/media_files/gPwoYSjdFUtprakRH37W.jpg)
क्या होता है अंतरिम बजट
मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आज चौथा दिन है...मोहन सरकार सोमवार को विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान आज प्रस्तुत हो रहा है। इसके माध्यम से विभागों को अप्रैल से जुलाई 2024 तक कई योजनाओं में राशि व्यय करने के लिए आवंटित की जाएगी...इस बीच दो शब्द बहुत चर्चा में हैं...लेखानुदान और आर्थिक सर्वेक्षण...आखिर इन शब्दों का क्या अर्थ है...हम आपको विस्तार से बताते हैं...लेखानुदान, जिसे वोट ऑन अकाउंट भी कहा जाता है, ये एक अस्थायी वित्तीय व्यवस्था है जो सरकार को वित्तीय वर्ष के पहले कुछ महीनों के लिए धन प्राप्त करने की अनुमति देती है।
और वीडियो देखिए...
https://youtu.be/dcVAJ3oHl10?si=wEhXhGCSA6JZeLw9
https://youtu.be/fIx6O-So6v8?si=lUZ7H0QGgS-Sian7