दो लाख शिक्षकों को मिल सकता है चौथा समयमान वेतनमान, वेतन में 3000 रुपए तक का लाभ

मध्य प्रदेश के लगभग दो लाख शिक्षकों को जल्द ही चौथा समयमान वेतनमान मिलने की उम्मीद है। सामान्य प्रशासन विभाग की राय मिलने के बाद, वित्त विभाग के पास फाइल भेजी गई है। इस वेतनमान से शिक्षकों को 3000 रुपए तक का वेतन लाभ मिलेगा।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
चौथा समयमान वेतनमान
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के लगभग दो लाख शिक्षकों को जल्द ही चौथा समयमान वेतनमान (Fourth Time Scale Pay) प्राप्त हो सकता है, जिससे उनके वेतन में 3000 रुपए तक का इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है। इसमें सहायक शिक्षक (Assistant Teacher), उच्च श्रेणी शिक्षक (Senior Grade Teacher), प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher), माध्यमिक शिक्षक (Secondary Teacher), और प्रधानाध्यापक (Headmaster) शामिल हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग से मिली मंजूरी

स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने 9 सितंबर को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) से अनुमति मिलने के बाद इस फाइल को वित्त विभाग (Finance Department) को भेज दिया है। मप्र शिक्षक संघ (Madhya Pradesh Teachers Union) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ (Dr. Kshatraveer Singh Rathore) ने बताया कि इस आदेश को संचालक ने 4 अप्रैल को जारी किया था। पहले इन शिक्षकों को इस लाभ से बाहर रखा गया था, लेकिन अब इन शिक्षकों को इस वेतनमान के अंतर्गत रखा जाएगा, जिससे उन्हें 3000 रुपए तक का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा।

ये खबर भी पढ़िए...शिक्षा विभाग में 1500 से ज्यादा सहायक शिक्षकों के प्रमोशन घोटाले में बड़ा अपडेट, जानें क्या है मामला

35 साल की सेवा के बाद मिलेगा चौथा समयमान वेतनमान

पिछले साल, विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले, राज्य सरकार (State Government) ने घोषणा की थी कि जिन कर्मचारियों की 35 साल की सेवा पूरी हो चुकी है, उन्हें चौथा समयमान वेतनमान दिया जाएगा। वित्त विभाग (Finance Department) ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए थे और कई विभागों में यह वेतनमान दिया जाने लगा है।

इधर, अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) संजय दुबे (Sanjay Dubey) ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) से राय मांगी गई थी, और अब यह फाइल वित्त विभाग के पास है। जल्द ही शिक्षकों को इसका लाभ मिलने की संभावना है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

चौथा समयमान वेतनमान Additional Chief Secretary Sanjay Dubey अपर मुख्य सचिव संजय दुबे 4TH Time pay scale द सूत्र मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी Mp teachers