गरीब छात्रों के लिए सिर्फ एक एग्जाम से मिलेगी PSC की फ्री कोचिंग

भोपाल में जिला प्रशासन द्वारा 150 सीटों की फ्री यूपीएससी और एमपीपीएससी कोचिंग की शुरुआत हो रही है। 990 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। चयन के लिए 24 नवंबर को टेस्ट होगा।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
UPSC FREE COACHING
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में यूपीएससी (Union Public Service Commission) और एमपीपीएससी (Madhya Pradesh Public Service Commission) की तैयारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा फ्री कोचिंग शुरू की जा रही है। यह योजना उन छात्रों के लिए है, जो महंगी कोचिंग फीस नहीं दे सकते। कोचिंग के लिए 990 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन सीटें सिर्फ 150 हैं। चयन प्रक्रिया के लिए एमपीपीएससी प्रीलिम्स जैसे प्रारूप पर आधारित टेस्ट 24 नवंबर को आयोजित होगा।

अब इस तरह MPPSC की फिजूल हठ तोड़ने की तैयारी | होगी बड़ी जंग !

भोपाल कलेक्टर की कोशिश

भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि यह फ्री कोचिंग दिसंबर में शुरू होगी। टेस्ट पास करने वाले छात्रों को हमीदिया आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में कोचिंग मिलेगी। यहां कॉलेज प्रोफेसर्स, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, और ऐसे सरकारी अधिकारी पढ़ाएंगे जो पढ़ाने में रुचि रखते हैं।

MPPSC ने 87-13 फॉर्मूले के तहत बांटे इस परीक्षा के पद। देखें वीडियो

कोचिंग का सहयोग और जिम्मेदारियां

यह कोचिंग 'आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा' एनजीओ के सहयोग से शुरू की जा रही है। एनजीओ के सदस्य राम लखन मीणा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18-25 अक्टूबर तक चली, जिसमें 394 लड़कियां भी शामिल हुईं। टेस्ट की जिम्मेदारी हमीदिया कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. पुष्पलता चौकसे, कलेक्टर कार्यालय के ओएसडी पीएस पांडे, एसडीएम दीपक पांडे, और एनजीओ के सदस्यों को दी गई है।

Madhya pradesh में ढाई लाख सरकारी नौकरियां, वैकेंसी के लिए वित्त मंत्रालय की टेबल जारी

कैसे होगी कोचिंग?

कोचिंग में विषय विशेषज्ञ और अधिकारी 1-2 घंटे की कक्षाएं लेंगे। टेस्ट के लिए हमीदिया कॉलेज में 150 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यह पहल युवाओं को कॉम्पिटीटिव एग्जाम्स की तैयारी में बड़ा सहयोग देगी।

FAQ

फ्री कोचिंग के लिए कितने छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया?
990 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
कोचिंग में कितनी सीटें उपलब्ध हैं?
150 सीटें उपलब्ध हैं।
टेस्ट कब आयोजित होगा?
टेस्ट 24 नवंबर को आयोजित होगा।
कौन पढ़ाएगा?
सरकारी अधिकारी, कॉलेज प्रोफेसर्स और विषय विशेषज्ञ पढ़ाएंगे।
कहां होगी कोचिंग?
हमीदिया आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News IAS अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह मध्य प्रदेश फ्री कोचिंग Free UPSC Coaching mppsc हमीदिया कॉलेज mppsc free classes 2024