INDORE. इंदौर से शिर्डी, पुणे, मुंबई रुट पर एक्सीडेंट के लिए बदनाम गणेश घाट अब सुरक्षित हो गया है। नौ किमी लंबे इस घाट में बीते 15 साल में 3600 एक्सीडेंट हुए और इन घटनाओं में 350 से ज्यादा की मौत हुई। शनिवार को इस घाट पर बने नए रूट का औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और सांसद शंकर लालवानी की उपस्थिति में हुआ।
इस तरह हुआ सुरक्षित
इंदौर से मुंबई, पुणे एवं शिरडी की तरफ जाने वाले वाहनों का सफर अब अधिक सुरक्षित हो गया है। इस रोड पर स्थित खतरनाक ब्लैक स्पॉट गणेश घाट पर अब नई सड़क बना दी गई है। जिसका ग्रेडियंट घटाया गया है, ताकि उतरने वाले वाहन सुरक्षित घाट उतार सकें।
सांसद ने केंद्रीय मंत्री गड़करी से की थी बात
सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज गणेश घाट पर सुरक्षित सफर का श्री गणेश हो रहा है। सांसद लालवानी ने बताया की इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कई बार मुलाकात हुई और रिकार्ड समय में इसे पूरा किया गया है।
रोड बनाने के लिए 6 पहाड़ काटे गए
सांसद लालवानी ने बताया कि घाट पर यह नई सड़क बनाना बेहद चुनौती पूर्ण था और इसे बनाने के लिए 6 पहाड़ों को काटा गया है। साथ ही, एक पहाड़ की ऊंचाई काफी ज्यादा थी इसलिए बहुत हैवी मशीनों का इस्तेमाल यहां करना पड़ा। कुल मिलाकर तकनीकी रूप से यह रास्ता बनाना काफी चुनौती पूर्ण था। दरअसल, इस घाट का पहले ग्रेडियंट 6 मीटर का था जिस कारण ढलान काफी ज्यादा था और वाहनों पर कंट्रोल नहीं रहता था। अब इस नए रास्ते का ग्रेडियंट घटकर 3 मीटर का कर दिया गया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें