इंदौर में संघ के मालवा प्रांत के घोष शिविर का हुआ उद्घाटन

इंदौर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ मालवा प्रांत के घोष शिविर प्रकट कार्यक्रम स्वरशतकम् का उद्घाटन बुधवार 1 जनवरी को हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं सम्पूर्ण मालवा प्रान्त के 28 जिलों से 800 शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Ghosh camp Malwa

Ghosh camp Malwa

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ मालवा प्रांत के घोष शिविर प्रकट कार्यक्रम स्वरशतकम् का उद्घाटन बुधवार 1 जनवरी को हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं सम्पूर्ण मालवा प्रान्त के 28 जिलों से 800 शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

मुख्य आयोजन में आ रहे हैं संघ प्रमुख 

दशहरा मैदान पर विगत वर्षों में घोष विभाग का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें महानगर के 15हजार विशिष्ट व्यक्तियों के समक्ष 1000 घोष वादक अपनी उत्कृष्ट रचनाओं का वादन करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजन 3 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे। 

उद्घाटन में पहले दिन यह हुआ

शिविर के प्रथम सत्र का आरंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जगदीश प्रसाद ,अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख एवं रघुवीरसिंह जी सिसोदिया, मालवा प्रांत सह कार्यवाह की उपस्थिति में हुआ। अपने उद्बबोधन में प्रसाद ने संघ में घोष के आरंभ से लेकर वर्तमान की अविस्मरणीय यात्रा का उल्लेख किया। आपने घोष की अनेक रचनाओं के विकास के साथ ही विगत वर्षों में घोष के संपूर्ण भारत में हुए महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ओंकारेश्वर में होगी अहम बैठक

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामेश्वरम सह संघचालक लोकेश सौलंकी , इंदौर विभाग कार्यवाह रित्नेश रघुवंशी, सह विभाग कार्यवाह गजेन्द्र मित्तल और विभाग व जिले के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि की अखिल भारतीय बैठक आगामी 4-5 जनवरी 2025 को ओंकारेश्वर में आयोजित हो रही है। उक्त जानकारी देते हुए कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के अखिल भारतीय संयोजक डॉ रवीन्द्र शंकर जोशी ने बताया कि इस बैठक में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत पूरे समय उपस्थित रहेंगे। कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि का शुभारंभ सन् 2008 में हुआ। प्रथम अखिल भारतीय बैठक मुंबई में सन् 2018 में संपन्न हुई थी। द्वितीय बैठक सन् 2022 में काशी में संपन्न् हुई थी। कुटुम्ब प्रबोधन अखिल भारतीय बैठक में देश के 46 प्रांतों से कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के प्रांत संयोजक और सह संयोजक धर्मपत्नी सहित ओंकारेश्वर में एकत्र हो रहे हैं। अखिल भारतीय बैठक में अपेक्षित बंधु भगिनियों की आवास व्यवस्था ॐ मंगलम ( ग्राम कोठी - रॉयल इन) तथा ॐ सुंदरम ( जायसवाल धर्मशाला)  में की गई है। बैठक में समर्थ कुटुम्ब व्यवस्था विषय पर संवाद तथा जिज्ञासा समाधान का आयोजन किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

RSS मध्य प्रदेश मोहन भागवत आरएसएस एमपी हिंदी न्यूज