प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। 29 अक्टूबर को पीएम मोदी राज्य के नीमच, सिवनी और मंदसौर में कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी 81 लाख किसानों के खातों में 1,624 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे। इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दिवाली पर नीमच, मंदसौर और सिवनी जिलों समेत प्रदेश को यह बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज: मोहन यादव
बता दें कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। दिवाली से पहले यह राशि मिलने से प्रदेश के किसानों की खुशी दोगुनी हो जाएगी। वहीं मंदसौर, नीमच और सिवनी में मेडिकल कॉलेज खुलने से क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
इसके साथ ही प्रदेश के युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि जिस गति से प्रदेश के जिलों में मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं, आने वाले समय में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा।
सीएम मोहन यादव ने दिया तोहफा, रीवा से भोपाल तक हवाई यात्रा अब 999 में
पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की राह पर एमपी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश भी चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। कभी बीमारू राज्य कहलाने वाला मध्यप्रदेश आज विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है। आज मध्यप्रदेश के हर क्षेत्र में विकास की गति तेज हो गई है। सुशासन के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षा, उच्च शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि और स्वरोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक