गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर किया ब्लॉक तो सिरफिरे आशिक ने फूंक डाली 7 गाड़ियां

ग्वालियर में एक सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड की स्कूटी में आग लगा दी। इससे पार्किंग में खड़ी सात गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। ऐसे में सीसीटीवी में आरोपी की करतूत कैद हो गई।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
ग्वालियर का सिरफिरा आशिक
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार किया है। आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड की स्कूटी में आग लगा दी थी। घटना के पीछे की वजह यह है कि गर्लफ्रेंड ने उसको सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने बदले की आग में आकर स्कूटी में आग लगा दी, जिससे पार्किंग में खड़ी सात अन्य गाड़ियां भी जल गईं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानें क्या है पूरा मामला...

दरअसल, घटना जीवाजी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के राजकमल अपार्टमेंट में हुई थी। जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए पार्किंग में खड़ी उसकी गाड़ी में आग लगा दी। वहीं आरोपी संजय किरार को अपनी हरकत का अंदाजा नहीं था कि इससे इतना बड़ा नुकसान हो जाएगा।

गर्लफ्रेंड को सबक सिखाना चाहता था प्रेमी 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपनी प्रेमिका की स्कूटी में आग लगाई थी। उसने कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को सबक सिखाना चाहता था क्योंकि उसने उसको सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था और उससे बात नहीं कर रही थी। आरोपी ने बताया कि उसने गर्लफ्रेंड की गाड़ी को जलाने की योजना बनाई थी ताकि उसकी अकड़ निकाली जा सके, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल गई कि अन्य गाड़ियां भी जल गईं।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने 

अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर कार से बार निकलता है और पार्किंग में खड़ी गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ग्वालियर मध्य प्रदेश सिरफिरे आशिक Madhya Pradesh Gwalior act of crazy lover crazy lover ग्वालियर में सिरफिरे आशिक की करतूत