/sootr/media/media_files/2025/02/23/qKuia9YMOuW0FGo2Iaj5.jpg)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में भाग लेने के लिए देश-विदेश के 40 प्रमुख उद्योगपतियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस समिट में देश के सबसे बड़े कारोबारी, जैसे गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, नादिर गोदरेज, विनोद अग्रवाल, बाबा एन कल्याणी, राघवपति सिंघानिया और सुनील बजाज के अलावा अन्य दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे।
CII की बैठक से बढ़ेगा निवेश का रुझान
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) से पहले रविवार ( 23 फरवरी ) को कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की राष्ट्रीय समिति की बैठक होगी। इसमें भारत के प्रमुख उद्योगपति मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। इस बैठक के दौरान कई संभावित निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ निवेश की दिशा पर मंथन किया जाएगा।
ये भी खबर पढ़िए... जीआईएस: निवेश को बढ़ावा देने के लिए 2025 को घोषित किया उद्योग वर्ष
राज्य सरकार की तैयारियां
समिट में शामिल होने वाले उद्योगपतियों का स्वागत और उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के लिए अधिकारियों की एक टीम तैनात की जाएगी। उद्योगपतियों के समिट स्थल तक पहुंचने के बाद उन्हें राज्य की निवेश नीतियों और अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। अधिकांश उद्योगपति रविवार की रात तक भोपाल पहुंच जाएंगे, और सोमवार सुबह से समिट में भाग लेंगे।
300 से अधिक गेस्ट ऑफ ऑनर
इस समिट में अलग-अलग उद्योगों से जुड़ी 31 हजार 659 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें लगभग 3 हजार 903 विशेष आमंत्रित और 8 हजार 46 डेलीगेट्स शामिल होंगे। साथ ही 300 से अधिक गेस्ट ऑफ ऑनर, 133 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी और 3 हजार 398 स्टार्टअप्स के प्रतिनिधि भी समिट में शामिल होंगे।
ये भी खबर पढ़िए... जीआईएस: इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रकृति का बेजोड़ संगम, इसी से निवेशक हो रहे आकर्षित
समिट में 60 से ज्यादा देशों के राजनयिक होंगे शामिल
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 60 से ज्यादा देशों के राजनयिक प्रतिनिधि और उच्चायुक्त भी शामिल होंगे। प्रमुख भागीदार देशों में जापान, जर्मनी, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर शामिल हैं। इस समिट में कई देशों के वरिष्ठ राजनयिक और व्यापारिक प्रतिनिधि अपनी सहभागिता दर्ज करेंगे, जिससे मध्यप्रदेश में निवेश के नए रास्ते खुलेंगे।
अहम देशों और संगठनों की सहभागिता
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अलग-अलग देशों के अलावा वैश्विक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे। इनमें विश्व बैंक, डब्ल्यूएआईपीए, जेट्रो और इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स शामिल हैं। इन संगठनों के प्रतिनिधि भी समिट में उपस्थित रहेंगे और मध्यप्रदेश के व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक