मध्य्प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्टेट हैंगर में स्वागत

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 22.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे 13.43 लाख नौकरियों की उम्मीद बंधी है। हालांकि, ये नौकरियां निवेश प्रस्तावों के जमीन पर उतरने के बाद मिलेंगी। सरकार की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
PM MODI and MOHAN YADAV

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंच गए हैं।  स्टेट हैंगर में सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा अमित शाह GIS के समापन समारोह में शामिल होंगे।

---------------------------------------

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS)का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए भारत के बढ़ते प्रभाव और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बयान दिए। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर दुनिया भर में उम्मीदें हैं, चाहे वह सामान्य लोग, नीतिगत जानकार, या अन्य देश और संस्थान हों। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि विश्व बैंक ने भारत को आने वाले वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में देखा है, जो निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

इसके अलावा, उन्होंने यह उल्लेख किया कि यूएन की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर की सुपर पावर बताया है और यह भी कहा कि भारत न केवल बात करता है, बल्कि परिणाम भी दिखाता है।

समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने देरी से पहुंचने के लिए माफी भी मांगी, और यह बताया कि बच्चों की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपना कार्यक्रम बदला। यह संदेश दर्शाता है कि वे समाज के विभिन्न वर्गों की भलाई के लिए संवेदनशील हैं।

इस समिट का उद्देश्य भारत में निवेश को बढ़ावा देना और विश्व भर के निवेशकों को भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में शामिल होने का आमंत्रण देना था।

पुरानी खबरें

समिट में 25 हजार मेहमानों को एंट्री

जानकारी के लिए बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 25 हजार मेहमानों को ही एंट्री मिलेंगी। करीब 7 हजार रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के बाद ये फाइनल आंकड़ा जारी किया गया है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब उद्घाटन करेंगे, तब मानव संग्रहालय में 5 हजार उद्योगपति मौजूद रहेंगे। इस दौरान अडाणी, बिड़ला जैसे देश के बड़े-बड़े उद्योगपति भी शामिल रहेंगे।

समिट के लिए कुल 32 हजार रजिस्ट्रेशन

खबरों के मुताबिक, समिट के लिए कुल 32 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे। आखिरी 3 दिन में ही 10 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने के कारण विंडो एक दिन पहले ही बंद करनी पड़ी थी। वहीं, अब समिट को लेकर प्लान भी बदलना पड़ा है। एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) के मुताबिक, समिट में 20 हजार मेहमानों को शामिल करने का टारगेट था। ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने पर उनकी स्क्रूटनी की गई। जिसमें 7 हजार रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए गए हैं। अब बाकी बचे 25 हजार उद्योगपतियों को ही इवेंट में शामिल होने की अनुमति मिलेगी।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के चलते राजधानी भोपाल को खास तरीके से सजाया गया है। राजधानी अब जगमगाती रोशनी से भरी हुई है। समिट के दौरान भोपाल में 3 दिन तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा। इस दौरान लोग को यह सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान को चेक करें क्योंकि एयरपोर्ट से लेकर मानव संग्रहालय तक के रास्ते ट्रैफिक से भरे रहेंगे।

समिट के सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान का कंट्रोल रूम मानव संग्रहालय में होगा। समिट के दौरान राजधानी और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए 6 हजार 500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की 50 सदस्यीय टीम सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

  • Feb 25, 2025 12:04 IST

    जीआईएस में पहुंचे मनोहर लाल खट्टर

    ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर में डेवलपमेंट के लिए जो भी सुझाव मिलेंगे, केंद्र सरकार उन पर काम करेगी। 2047 तक देश की नगरीय आबादी कुल आबादी का 50% तक हो जाएगी। ऐसे क्षेत्रों में बढ़ती आबादी के हिसाब से सारे मापदंड तय करने पड़ेंगे। शहर के विकास के लिए अर्बन मोबिलिटी का भी अच्छा होना जरूरी है।

    खट्टर ने कहा कि आज सबसे ज्यादा जरूरत सस्ते मकानों की है। खट्‌टर ने पीएम आवास की अगली योजना में राज्य सरकार द्वारा दिए गए 10 लाख आवासीय मकान के प्रस्ताव को मंजूरी देने का आश्वासन भी दिया।



  • Feb 24, 2025 14:01 IST

    पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

    10 बड़ी बातें



  • Feb 24, 2025 12:26 IST

    पीएम मोदी ने 'ट्रिपल T' पर दिया जोर

    पीएम मोदी ने जीआईएस में कहा कि आने वाले दिनों में तीन नए सेक्टर की भूमिका है। टेक्सटाइसल, टूरिज्म, टेक्नालॉजी से जुड़े क्षेत्रों को खोला जा रहा है। इसमें अपार संभावनाएं हैं। एमपी देश की कॉटन कैपिटल है। यहां से 30 फीसदी कॉटन सप्लाई किया जाता है। मेलबरी कॉटन का सबसे बड़ा केन्द्र भी एमपी है। यहां से इसकी सप्लाई बहुत है।



  • Feb 24, 2025 12:13 IST

    पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

    • ईवी क्रांति: मध्य प्रदेश देश के प्रमुख ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) केंद्रों में एक बन गया है, और जनवरी 2025 तक राज्य में करीब दो लाख ईवी रजिस्टर्ड हो चुके हैं।
    • मैन्युफैक्चरिंग हब: एमपी अब मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।
    • विकास का दौर: पिछले दो दशकों में एमपी ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है, जिससे यह राज्य टॉप 5 राज्यों में शामिल हो सकता है।
    • रेल नेटवर्क का आधुनिकीकरण: राज्य के रेल नेटवर्क को मॉर्डनाइज किया जा रहा है, और भोपाल का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन इसकी उत्कृष्टता का उदाहरण है।
    • अमृत भारत स्कीम: एमपी के 80 रेलवे स्टेशनों को इस योजना के तहत आधुनिक बनाया जा रहा है।
    • रोड नेटवर्क: राज्य में 5 लाख किलोमीटर से अधिक का रोड नेटवर्क है, जो लॉजिस्टिक सेक्टर की वृद्धि के लिए अहम साबित हो रहा है।
    • पेट्रोकेमिकल हब: बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ का निवेश किया गया है, जिससे एमपी को पेट्रोकेमिकल हब बनाने में मदद मिलेगी।
    • आर्थिक विकास: विश्व बैंक के अनुसार, भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनेगा।
    • सोलर पावर में नेतृत्व: यूएन की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर की सुपर पावर कहा है, यह दर्शाता है कि भारत न केवल वादे करता है, बल्कि नतीजे भी दिखाता है।
    • एयरोस्पेस सप्लाई चेन: एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ग्लोबल एयरो स्पेस बम्स के लिए एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है, जो देश की मजबूत औद्योगिक क्षमता को दर्शाता है।

     



  • Feb 24, 2025 12:09 IST

    'मध्यप्रदेश पॉपुलेशन के हिसाब से भारत का पांचवां बड़ा राज्य'

    मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश पॉपुलेशन के हिसाब से भारत का पांचवां बड़ा राज्य है। एग्रीकल्चर के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में है। मिनरल के हिसाब से भी टॉप 5 राज्यों में है। एमपी को जीवनदायनी मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त है। एमपी में हर वो संभावना है जो इसे जीत के टॉप 5 राज्यों में ला सकता है। बीते दो दशकों में एमपी ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है।

    उन्होंने आगे कहा कि बीते दशक में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का दौर देखा है। इसका बहुत बड़ा फायदा एमपी को मिला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे दो बड़े शहरों को जोड़ता है उसका बड़ा हिस्सा एमपी से गुजरता है। आज एमपी में 5 लाख किलोमीटर से अधिक का रोड नेटवर्क है। एमपी में लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर की ग्रोथ तय है।



  • Feb 24, 2025 11:40 IST

    ग्लोबल सप्लाई चेन चैलेंजेस का जवाब भारत में- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया है कि ग्लोबल एयरो स्पेस बम्स के लिए कैसे भारत एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है। ग्लोबल सप्लाई चेन चैलेंजेस का जवाब वो भारत में देख रहे हैं।



  • Feb 24, 2025 11:37 IST

    अडाणी ग्रुप प्रदेश में 2.10 लाख का निवेश करेगा

    वीडियो मैसेज में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि वे मध्य प्रदेश में पंप स्टोरेज, सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर, थर्मल एनर्जी में 1 लाख 10 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेंगे। इस इन्वेस्टमेंट से प्रदेश में 2030 तक 1 लाख 20 हजार युवाओं को जब मिलेगा। इसके अलावा अदाणी ने कहा कि आने वाले समय में सरकार के साथ बातचीत के बाद स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त इन्वेस्ट करेंगे। यह सिर्फ निवेश नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह निवेश मध्य प्रदेश को देश और दुनिया में इंडस्ट्री के क्षेत्र में लीडर बनाएगा।



  • Feb 24, 2025 11:33 IST

    सोलर पावर में भारत सुपर पावर- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कहा कि यूएन की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर की सुपर पावर करार दिया है, और यह भी कहा कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है। मोदी ने बताया कि एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत ग्लोबल एयरोस्पेस सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है, जिससे वैश्विक सप्लाई चेन चैलेंजेस का समाधान भारत में देखने को मिल रहा है।

    मोदी ने मध्यप्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां कभी खराब सड़कों के कारण बसें नहीं चल पाती थीं, वहीं आज एमपी देश की ईवी क्रांति के अग्रणी राज्यों में से एक बन गया है। जनवरी 2025 तक राज्य में दो लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड हो चुके हैं, जो 90 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

    प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत को लेकर दुनिया में हर क्षेत्र से उम्मीदें हैं, और विश्व बैंक ने भारत को आने वाले सालों में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में देखा है।



  • Feb 24, 2025 11:30 IST

    10वीं-12वीं के बच्चों का एग्जाम- पीएम मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने जीआईएस में कहा, यहां आने में विलंब हुआ इसके लिए क्षमा चाहता हूं। बच्चों की असुविधा को देखते हुए मैंने अपना कार्यक्रम बदला। कल जब यहां पहुंचा तो ध्यान में आई की आज 10वीं-12वीं के बच्चों का एग्जाम है। उनका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक है। इससे आशंका थी कि सिक्योरिटी के कारण रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को एग्जाम जाने देने में कठिनाई हो जाए। ये कठिनाई न हो इसके कारण मैंने राजभवन से निकलने में देर की।



  • Feb 24, 2025 11:24 IST

    18 नई नीतियों को रिमोट से लॉन्च

    पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' का  उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने प्रदेश की 18 नई नीतियों को रिमोट से लॉन्च किया। 

    MODI



  • Feb 24, 2025 11:07 IST

    पीएम मोदी को महाकाल की तस्वीर भेंट

    भोपाल में आयोजित जीआईएस समिट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी को महाकाल की तस्वीर भेंट की।

    MAHAKAL



  • Feb 24, 2025 10:59 IST

    समिट में पीएम मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी समिट में पहुंच गए हैं। उनके साथ गवर्नर मंगुभाई पटेल और सीएम मोहन यादव बैठे हैं।

    मोदी



  • Feb 24, 2025 10:47 IST

    सीएम ने किया संबोधित

    सीएम मोहन यादव ने जीआईएस को संबोधित करते हुए कहा कि,भोपाल को देश की स्वच्छतम राजधानी होने का गौरव प्राप्त है, और जीआईएस तकनीक के जरिए भोपाल की पुरानी छवि को भी बदला जाएगा। मध्यप्रदेश का उद्देश्य देश को विकसित भारत बनाना है, इसके लिए राज्य की अर्थव्यवस्था को आगामी पांच वर्षों में दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जैसे आयोजन किए गए हैं। प्रदेश में जल, जमीन और उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है। इसके अलावा, मध्यप्रदेश सरकार ने 18 नई नीतियों की शुरुआत की है, जिनका लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होने जा रहा है। इन नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। मध्यप्रदेश ने 2025-26 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, जिससे राज्य में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    मोहन यादव



  • Feb 24, 2025 10:21 IST

    समिट में सवा घंटे रुकेंगे पीएम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट में करीब सवा घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान समिट स्थल पर बनाए गए पीएम लाउंज में उनकी कुछ उद्योगपतियों के साथ वन टू वन चर्चा भी हो सकती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अधिकारियों की टीम दिन भर उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) और बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) मीटिंग्स भी करेगी। 



  • Feb 24, 2025 10:14 IST

    सीएम बोले- आज का दिन बेहद खास

    समिट के उद्घाटन से पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन भोपाल और एमपी के लिए खास है। हमारा सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद आज हमारे बीच मौजूद हैं।



  • Feb 24, 2025 10:05 IST

    पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

    24 फरवरी की सुबह 10:10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेन हॉल पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। 10:12 से 10:15 बजे तक हॉल में लगी डिजिटल स्क्रीन पर तीन मिनट की मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं पर फिल्म दिखाई जाएगी। 10:15 से 10:17 बजे प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में निवेश लाने और रोजगार के अवसर सृजित करने वाली प्रदेश सरकार की नीतियों को लांच करेंगे। इसके बाद आठ मिनट का 10:25 तक प्रमुख उद्योगपतियों का वीडियो संबोधन जारी किया जाएगा। इसके बाद 10:25 से 10:35 तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संबोधन होगा। 10:35 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की शुरुआत होगी। 11:15 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल से रवाना हो जाएंगे।  



  • Feb 24, 2025 10:01 IST

    समिट में पहुंचे गौतम अडानी

    प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी का भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचने पर स्वागत हुआ।

    GAUTAM



  • Feb 24, 2025 09:57 IST

    तीन हजार लोगों के बैठने की क्षमता

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए एक बड़ा डोम लगाया गया है। इसमें करीब तीन हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। सामने एक डिजिटल स्क्रीन लगी है। जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तस्वीर है। इसके ऊपर मध्य प्रदेश जीआईएस और पार्टन कंट्री के लोगों बने हुए हैं। इसी डिजिटल स्क्रीन पर वीडियो और फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।  



  • Feb 24, 2025 09:37 IST

    24 और 25 तारीख को होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं...

    page 1.

    25 को होने वाले कार्यक्रम

    page 2



  • Feb 24, 2025 09:34 IST

    दो दिवसीय समिट

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन करेंगे। यह दो दिवसीय समिट है, जिसमें कई प्रकार के मुद्दों पर निवेशकों से चर्चा की जाएगी। इस समिट का उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना और राज्य की आर्थिक प्रगति को नया आयाम देना है।



  • Feb 24, 2025 07:44 IST

    पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

    ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए डेलीगेट्स का भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचना शुरू हो गया। दो दिवसीय (24-25 फरवरी) समिट का सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।

    पीएम मोदी समिट में आए देश-विदेश के नामी उद्योगपतियों के बीच बैठकर उनकी बातें सुनेंगे और एमपी में निवेश के लिए उन्हें संबोधित भी करेंगे। पीएम मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियां भी लॉन्च करेंगे। पीएम के संबोधन से पहले राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता पर तैयार एक शॉर्ट वीडियो फिल्म भी निवेशकों को दिखाई जाएगी।



भोपाल न्यूज सीएम मोहन यादव पीएम मोदी भोपाल मोहन यादव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्य प्रदेश समाचार pm modi जीआईएस global investors summit 2025 cm mohan yadav मानव संग्रहालय mp global investors summit 2025 GIS 2025 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर