1 दिसंबर से भोपाल से गोवा के लिए फिर से फ्लाइट शुरू होने वाली है। आपको बता दें कि यह फ्लाइट रोजाना चलने वाली है। जानकारी के मुताबिक इसका न्यूनतम किराया 4 से 5 हजार रुपए होगा। इंडिगो की फ्लाइट ( 6ई367 ) भोपाल से दोपहर 3:20 बजे उड़ान भरेगी। क्रिसमस और नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग छुट्टियां मनाने गोवा जाते हैं। ऐसे में लंबे समय से यात्री भोपाल से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट फिर से शुरू करने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया।
इंडिगो की 25-26 को फ्लाइट पकड़नी है तो 2 घंटे पहले पहुंचें एयरपोर्ट
फ्लाइट का समय
आपको बता दें कि यह फ्लाइट इंडिगो की फ्लाइट ( 6E367 ) भोपाल से दोपहर 3:20 बजे उड़ान भरेगी। शाम 5:10 बजे गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पहुंचेगी। गोवा से यह फ्लाइट ( 6ई366 ) दोपहर 1 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:50 बजे यह भोपाल पहुंचेगी। जिससे यात्रियों को आसानी से और जल्दी गोवा पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
फ्लाईट्स का विंटर शेड्यूल
विंटर शेड्यूल में इंदौर से चेन्नई, जयपुर, पुणे की नई फ्लाइट मिल रही है। इन फ्लाइट के जुड़ने से इंदौर से हर दिन चलने वाली फ्लाइट की संख्या 90 हो जाएगी। इंदौर से जयपुर के लिए यह तीसरी, पुणे और चेन्नई के लिए दूसरी फ्लाइट होगी। इंदौर से दिल्ली के लिए भी नई फ्लाइट जुड़ेगी। यह सभी दिवाली के पहले शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।
भोपाल से कोलकाता, गोवा समेत कई शहरों के लिए शुरू हो रही सीधी फ्लाइट
यात्री कर रहे थे मांग
लगभग साल भर पहले तक इंडिगो एयरलाइंस भोपाल से गोवा डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन कर रही थी। जिसमें यात्रियों की तादाद भी लगभग फुल हुआ करती थी, लेकिन सर्दियों का सीजन खत्म होने के बाद अचानक इंडिगो एयरलाइंस ने भोपाल से गोवा की फ्लाइट को बंद कर दिया था। जिसके चलते भोपाल और इसके आसपास के इलाकों के यात्री लगातार भोपाल गोवा की फ्लाइट फिर से शुरू करने की मांग कर रहे थे।
नई फ्लाइट्स होंगी शुरू
भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लगातार नई-नई फ्लाइट्स शुरू की जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक जल्दी भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स का भी संचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर कस्टम क्लीयरेंस से लेकर दूसरी तमाम सुविधाएं जुटा ली गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक