भोपाल की ज्वेलरी शॉप से 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी, स्कॉर्पियो से हथियार लेकर पहुंचे थे चोर

जैन ज्वेलरी शॉप के संचालक विकास जैन ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे दुकान बंद की थी। इसके बाद रात 2:30 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर टूटे होने की जानकारी दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। 

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
gbfcx
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी के साथ एक बार फिर यहां बड़ी लूट हुई है। दरअसल भोपाल के अयोध्या नगर थाना इलाके में 7 चोर स्कॉर्पियो से हथियार लेकर पहुंचे।

चोरों ने यहां जैन ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़ दिए। फिर यहां से करीब 30 लाख रुपए का सोना उड़ा ले गए। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ स्पॉट का मुआयना किया है।

जैन ज्वेलरी शॉप में चोरी

जैन ज्वेलरी शॉप के संचालक विकास जैन ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे दुकान बंद की थी। इसके बाद रात 2:30 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर टूटे होने की जानकारी दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। 

जिसके बाद उन्होने दुकान में लगे सीसीटीवी देखे। फुटेज में करीब 7 लोग दुकान की शटर तोड़ते दिखाई दिए हैं। शटर खुलने के बाद 6 बदमाश अंदर गए, जबकि एक बदमाश बाहर खड़ी स्काॅर्पियो में बैठा रहा। चोरों ने दुकान की तलाशी ली। इसके बाद नकदी और जेवरात लेकर वहां से फरार हो गए। 

ु्नूु

आरोपियों की तलाश जारी

घटना के बाद अयोध्या नगर थाना के टीआई महेश लिल्लारे ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल नाकाबंदी की गई थी। पिपलानी इलाके में स्कॉर्पियो में सवार संदेही मिले। इसके बाद जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। हालांकि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

dolly patil

 

सोने-चांदी के जेवर चोरी जैन ज्वेलरी शॉप जैन ज्वेलर्स की दुकान में चोरी