/sootr/media/media_files/btzU6egLDwJe5UsWGHhK.jpg)
संजय गुप्ता@ INDORE. खालसा स्टेडियम में खालसा गोल्ड कप के नाम से खेली जा रही रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा में पहला मैच बुधवार को हुआ। आयोजन के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) और विधायक रमेश मेंदोला ( Ramesh Mendola ) भी पहुंचे। विजयवर्गीय ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन के लिए नहीं है यह जीवन जीने का भी हिस्सा है।
लग रहे चौके-छक्के
एमपी स्पोर्ट्स केयर के भागीरथ राठौर, गोपाल मारवाल व सचिव नीलेश नीमा ने बताया कि मैच के पहले पूर्व विधायक विशाल पटेल, भारतीय टेनिस महासंघ के सचिव अनिल धूपर, रणवीरसिंह छाबड़ा सहित कई गणमान्य पहुंचे। पहला मैच पिंटू जोशी इलेवन और महादेव एकाडमी के बीच हुआ, जिसमें पिंटू जोशी इलेवन ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक रमेश मेंदोला के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा की खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नही है ये उसके जीने का हिस्सा भी यही खेल का मैदान जीवन में उतरता है। विजयवर्गीय ने बढ़ते तापमान पर भी चिंता जाहिर की ओर इंदौर को फिर से हरा भरा बनाने का संकल्प दिलवाया।