MP News: देश में 16 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। देश के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अवकाश की घोषणा हुई है। जिससे छात्रों और कर्मचारियों में खुशी का माहौल बन गया हैं। इसमें सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।
गर्भकाल …
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
जानिए अवकाश की वजह
16 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश ( Holiday ) की घोषणा हो चुकी है। दरअसल, इसकी वजह ईद-ए-मिलाद ( Eid e milad ) है। साथ ही 17 सितंबर को पूरे देश में विश्वकर्मा जयंती ( Vishwakarma Jayanti ) मनाई जाएगी। इसके अलावा 5 सितंबर को रविवार है। ऐसे में 3 दिनों का लगातार अवकाश मिल जाएगा। ऐसें में आप अपनें परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
सितंबर माह में अवकाश
- 15 सितंबर रविवार थिरुवोनम
- 16 सितंबर सोमवार ईद-ए-मिलाद
- 17 सितंबर मंगलवार विश्वकर्मा जयंती
- 22 सितंबर रविवार साप्ताहांत
- 28 सितंबर शनिवार चौथा शनिवार
- 29 सितंबर सितंबर साप्ताहांत
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें