भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, मथुरा-पलवल खंड में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से हुई रुकावट

मथुरा-पलवल खंड में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को 19 सितंबर 2024 को निरस्त किया गया है। ( Bhopal division train cancellations )

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
ीे
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। यह निर्णय मथुरा-पलवल खंड में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण लिया गया है, जो 18 सितंबर 2024 की रात 7:54 बजे हुआ। यह घटना वृंदावन और अझई स्टेशनों के बीच पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण हुई। हालांकि, इस हादसे में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है, लेकिन इसने खंड की चार में से तीन लाइनों को बाधित कर दिया है, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

भोपाल मंडल से गुजरने वाली प्रभावित ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 12002 (नई दिल्ली-रानी कमलापति) को 19 सितंबर 2024 को निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 12001 (रानी कमलापति-नई दिल्ली) को 19 सितंबर 2024 को निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 20171 (रानी कमलापति-हज़रत निजामुद्दीन) को 19 सितंबर 2024 को निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 20172 (हज़रत निजामुद्दीन-रानी कमलापति) को 19 सितंबर 2024 को निरस्त किया गया है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि खंड की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही यातायात को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

 

 

railway news IRCTC Indian Railway News mp Railway News भोपाल मंडल ट्रेन निरस्तीकरण मथुरा-पलवल खंड अवपथन Mathura-Palwal section derailment