गैर मर्दों को हॉस्टल में बुलाती हैं वार्डन, अंडरगारमेंट धुलवाती हैं, इंदौर के सरकारी हॉस्टल की बच्चियों का सनसनीखेज आरोप

बाहुल्य गांव मेंडल व ग्वालू की दो बच्चियों ने सरकारी होस्टल की वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह बच्चियां पहले शासकीय गर्ल्स होस्टल चोरल में रहती थीं, लेकिन इन्हें वहां आपत्ति लेने के चलते निकाल दिया गया, ऐसे उनके आरोप हैं

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
वार्डन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

युगपुरूष धाम आश्रम में 6 बच्चों की मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं है और ग्राम चोरल में स्कूली बच्चियों के गर्ल्स होस्टल में गंभीर अनैतिक काम होने के आरोप लगे हैं। यह आरोप यहां की महिला वार्डन पर लगाए गए हैं। (क्योंकि शिकायत है जांच नहीं हुई इसलिए द सूत्र महिला वार्डन का नाम नहीं दे रहा है)। यह शिकायत इसी होस्टल में रह चुकी दो बच्चियों द्वारा जिला प्रशासन स्तर पर भेजी गई है। 

10वीं की बच्चियों ने की है शिकायत

महू तहसील के आदिवासी बाहुल्य गांव मेंडल व ग्वालू की दो बच्चियों ने यह शिकायत की है। बच्चियां दसवीं कक्षा में शासकीय हाईस्कूल चोरल में पढ़ाई करती हैं। पहले यह बच्चियां शासकीय गर्ल्स होस्टल चोरल में रहती थीं, लेकिन इन्हें वहां आपत्ति लेने के चलते निकाल दिया गया, ऐसा उनके आरोप है।

यह लगे गंभीर आरोप

  • महिला वार्डन यहां पर गैर मर्दों को बुलाकर अनैतिक कार्य करती थीं।
  • ऑफिस में गैर मर्दों को बुलाकर शराब पीकर गलत काम करती थीं।
  • हमने विरोध किया तो हम दोनों व चार अन्य छात्राओं को होस्टल से निकाल दिया।
  • वार्डन सलमान खान को होस्टल में अंदर बुलाकर हम छात्राओं के कमरे में ले जाकर बोली थी जो लड़की पसंद आए मुझे बता दो। 
  • मैडम अपने कपड़े और अंडरगारमेंट भी हम छात्राओं से धुलवाती है।
  • मैडम हमे खाना व दूध में नशीला पदार्थ भी मिलाकर देती है।
  • वार्डन मैडम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

sanjay gupta

thesootr links


  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

युगपुरूष धाम आश्रम इंदौर इंदौर सरकारी होस्टल सरकारी होस्टल वार्डन युगपुरूष धाम आश्रम