मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्तों को पितृपक्ष से पहले राज्यपाल दिलाएंगे शपथ

रिटायर्ड स्पेशल डीजी विजय यादव को मध्यप्रदेश का नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। शिक्षाविद् उमाशंकर पचौरी, समाजसेवी वंदना गांधी और रिटायर्ड जज ओमकार नाथ सूचना आयुक्त बनाए गए हैं।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-16T084828.988
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त और तीन सूचना आयुक्तों को 17 सितंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसी दिन अनंत चतुर्दशी है। राजभवन में कार्यक्रम होगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल शपथ दिलाएंगे। ये पूरी कवायद पितृपक्ष को देखते हुए की जा रही है। दरअसल, 18 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि रिटायर्ड स्पेशल डीजी विजय यादवको मध्यप्रदेश का नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। शिक्षाविद् उमाशंकर पचौरी, समाजसेवी वंदना गांधी और रिटायर्ड जज ओमकार नाथ सूचना आयुक्त बनाए गए हैं। 10 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में हुई चयन समिति की बैठक में इनके नामों पर मुहर लगी थी। मान्यता है ​कि कोई भी शुभ काम पितृपक्ष में करना वर्जित होता है, इसीलिए चारों आयुक्त को पितृपक्ष से पहले ही शपथ दिलाई जा रही है। 

कामकाज में आएगी तेजी 

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त बनने के लिए दिग्गजों की लंबी फेहरिस्त थी। लिहाजा, सहमति नहीं बन पा रही थी। अब मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्त की नियुक्ति होने से आयोग के कामकाज में तेजी आएगी। मुख्य सूचना आयुक्त बनने के लिए सरकार के पास करीब 59 नाम पहुंचे थे, जबकि सूचना आयुक्त बनने के लिए 185 नामचीन के साथ कुछ सामान्य लोगों ने भी आवेदन किया था। प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त सहित आयुक्त के 10 पद स्वीकृत हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार ने आवेदन मांगे थे। 

10 हजार से ज्यादा केस पेंडिंग 

मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की गैरहाजिरी में शिकायतों का अंबार लग गया है। सूत्रों के अनुसार, सूचना आयोग में 10 हजार से ज्यादा अपील और शिकायतें पेंडिंग है। मार्च, 2024 में राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद आयोग का काम मानो ठप हो गया। अब नई नियुक्ति से माना जा रहा है कि आयोग के कामकाज में तेजी आएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी न्यूज मुख्य सूचना आयुक्त रिटायर्ड स्पेशल डीजी विजय यादव समाजसेवी वंदना गांधी रिटायर्ड जज ओमकार नाथ उमाशंकर पचौरी