ग्वालियर के एक बड़े कोचिंग संस्थान में जीएसटी टीम ने छापा मारा, जिसके कारण शहर के कोचिंग संस्थानों में हड़कंप मच गया। मामला ग्वालियर शहर के लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित बायोलॉजी कोचिंग और गर्ग कोचिंग सेंटर से जुड़ा है। इन कोचिंग सेंटर में जनरल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।
ये भी पढ़ें...
NEET-UG 2024 के 1,563 छात्रों के स्कोर-कार्ड रद्द, 23 जून को दोबारा होंगे एग्जाम
अवैध तरीके से चल रहा है कोचिंग
गर्ग क्लासेस सालों से चल रहा है, जहां लाखों रुपये टैक्स चोरी करने का प्रमाण टीम को मिला है। उक्त कोचिंग संस्थान अवैध तरीके से चलाया जा रहा था। जिसमें हजारों बच्चे पढ़ते हैं। कोचिंग संस्थान पर पहली बार जीएसटी ने छापा मारा है। GST का छापा | मध्य प्रदेश के कोचिंग में छापेमारी gst raid madhya pradesh
thesootr links