INDORE : प्रिया इवेंट कंपनी पर स्टेट जीएसटी ने छापा मारा है। लंबे समय बाद विभाग ने छापे की कार्रवाई की है और वह भी प्रिया इवेंट पर। एंटी एवेजन विंग ए की टीम ने सोमवार 18 नवंबर शाम को कंपनी के प्रेस कॉम्पलेक्स स्थित दफ्तर में छापा मारा। दो-तीन गाड़ियों में अधिकारी कंपनी के दफ्तर पहुंचे और कागज खंगालने शुरू किए। यह वहीं कपनी है जिसे हाल ही में नगर निगम ने तीन करोड़ से ज्यादा का तीन साल का कांट्रेक्ट देने का फैसला लिया है और इसके तहत कंपनी निगम का सोशल मीडिया हैंडल करेगी और इमेज सुधारने का काम करेगी। कंपनी के मालिक निमेष पिटालिया है।
कितनी बड़ी टैक्स चोरी अभी इसका खुलासा नहीं
स्टेट जीएसटी की टीम सोमवार शाम को मौके पर पहुंची है और कागजों की जांच की जा रही है। आखिर टीम वहां क्यों पहुंची है और कितनी बड़ी टैक्स चोरी में कंपनी की भूमिका है इसका खुलासा विभाग ने नहीं किया है। लेकिन जिस तरह से स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने लंबे समय बाद किसी कंपनी पर दबिश दी है इससे मामला गंभीर है।
कंपनी हाल के समय में सरकारी महकमों में घुस रही
हाल के समय में प्रिया इवेंट कंपनी सरकारी विभागों में तेजी से घुसी है और ठेके लेने का काम किया गया है। कंपनी एक महीने पहले उस समय खासी चर्चा में आई जब इसे निगम की इमेज सुधारने के लिए और सोशल मीडिया हैडंलिंग के लिए 3.18 करोड रुपए का तीन साल का कांट्रेक्ट दिया गया। हालांकि एमआईसी मेंबर की आपत्ति के बाद इसे एप्रूवल अभी नहीं दिया गया है। लेकिन हर माह केवल इमेज सुधारने के लिए 10 लाख रुपए की राशि दिए जाना किसी के गले में नहीं उतर रही है, वह भी तब तक निगम की माली हालत मजबूत नहीं है।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक