रोजगार का मौका : गुना में 23 जून को रोजगार मेला, हजारों नौकरियों के अवसर

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 23 अगस्‍त को किया जाएगा। सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
guna employment fair
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के गुना जिले में 23 जून को जिला स्तरीय मेगा जॉब फेयर (रोजगार मेला) आयोजित किया जा रहा है। यह मेला सुबह 11 बजे से जिला पंचायत विश्राम गृह में आयोजित होगा। ( guna employment fair )

ये कंपनियां लेंगी भाग

जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीना ने जानकारी दी कि इस मेले में चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, नौकरीफाये.कॉम, स्टार हेल्थ फाइनेंस लिमिटेड, एल एंड टी कंस्ट्रक्शन गुना, आईईईएस एजेंसी गुना, एलआईसी, एसबीआई लाइफ, और ईगल सुरक्षा कंपनी शिवपुरी जैसी कई प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी।

ये कंपनियां विभिन्न पदों पर रोजगार के अवसर देंगी और चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर भी दिया जाएगा। इस रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गुना द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है। 

इन उम्मीदवारों को मिलेगा अवसर

  • उम्र 18 से 35 साल रखी गई है।
  • इसमें कक्षा 10 वी 12वी/स्‍नातक/आईटीआई एवं डिप्लोमा पास उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।

ये डॉक्यूमेंट जरूरी

प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिए युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र और बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। विभाग ने साफ किया है कि रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिए कार्यालय की ओर से कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

यहां से भी कर सकते हैं आवेदन

रोजगार मेला में भाग लेने के लिए उक्त लिंक https://forms.gle/gYV9o1oD1FjLWvsk6 पर भी आवेदन कर सकते हैं।

pratibha rana

thesootr links


  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

गुना रोजगार मेला मध्य प्रदेश रोजगार मेला निजी क्षेत्र में रोजगार SBI लाइफ जॉब्स गुना में नौकरी के अवसर गुना प्लेसमेंट ड्राइव guna employment fair