/sootr/media/media_files/XVy4DOk0zH5ASoh43jhN.jpg)
मध्यप्रदेश के गुना जिले में 23 जून को जिला स्तरीय मेगा जॉब फेयर (रोजगार मेला) आयोजित किया जा रहा है। यह मेला सुबह 11 बजे से जिला पंचायत विश्राम गृह में आयोजित होगा। ( guna employment fair )
ये कंपनियां लेंगी भाग
जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीना ने जानकारी दी कि इस मेले में चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, नौकरीफाये.कॉम, स्टार हेल्थ फाइनेंस लिमिटेड, एल एंड टी कंस्ट्रक्शन गुना, आईईईएस एजेंसी गुना, एलआईसी, एसबीआई लाइफ, और ईगल सुरक्षा कंपनी शिवपुरी जैसी कई प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी।
ये कंपनियां विभिन्न पदों पर रोजगार के अवसर देंगी और चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर भी दिया जाएगा। इस रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गुना द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है।
इन उम्मीदवारों को मिलेगा अवसर
- उम्र 18 से 35 साल रखी गई है।
- इसमें कक्षा 10 वी 12वी/स्नातक/आईटीआई एवं डिप्लोमा पास उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
ये डॉक्यूमेंट जरूरी
प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिए युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र और बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। विभाग ने साफ किया है कि रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिए कार्यालय की ओर से कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
यहां से भी कर सकते हैं आवेदन
रोजगार मेला में भाग लेने के लिए उक्त लिंक https://forms.gle/gYV9o1oD1FjLWvsk6 पर भी आवेदन कर सकते हैं।