गुना में दो समुदाय में हिंसा, भीलों ने बंजारा समुदाय के 12 घर जलाए

गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के पनहेटी गांव में जातीय हिंसा की गंभीर घटना सामने आई। भील समुदाय के लोगों ने बंजारा समुदाय के 12 घरों में आग लगा दी।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
 Violence Bhil Banjara Community
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के पनहेटी गांव में मंगलवार 26 नवंबर को जातीय हिंसा की गंभीर घटना सामने आई। भील समुदाय के लोगों ने बंजारा समुदाय के 12 घरों में आग लगा दी। इस घटना में घरों के साथ-साथ ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, राशन और सर्दी के कपड़े भी जलकर राख हो गए।

दरअसल, बमोरी तहसील के पनहेटी गांव में वन भूमि पर कब्जे को लेकर भील और बंजारा समुदाय के बीच विवाद चल रहा है। दिवाली के दिन भी दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए थे, जिसमें दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गल सिंह भील का इंदौर और कल्लू बंजारा का भोपाल में इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार रात गल सिंह भील की इंदौर में मौत हो गई।

फसलें जलकर राख  हुई

गल सिंह की मौत से गुस्साए भील समुदाय के 30-35 लोगों ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बंजारा समुदाय के घरों और झोपड़ियों में आग लगा दी। इससे दो ट्रैक्टर, पांच बाइक, राशन, सर्दी के कपड़े और खलिहान में रखी फसलें जलकर राख हो गईं। इतना ही नहीं, पानी के बोरों को भी पूर दिया गया।

पुलिस को वापस लौटना पड़ा

सूचना पर फतेहगढ़ थाने की पुलिस जब गांव पहुंची तो उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया और पुलिस वाहनों पर पथराव किया गया, जिसके कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। इसके बाद जिला मुख्यालय के साथ ही आसपास के थानों से भी भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है, लेकिन स्थिति नाजुक बनी हुई है, क्योंकि भील समुदाय के लोग गांव के मंदिर पर जमा हो गए हैं, जिसके कारण पुलिस भी अलर्ट पर है।

मामला की जांच हो रही है

एसडीओपी विवेक अष्ठाना का कहना है कि दिवाली के दिन वन भूमि पर कब्जे को लेकर बंजारा और भील समाज के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान पुलिस ने आठ नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया था। उक्त झगड़े में घायल हुए और इंदौर में इलाज करा रहे गलसिंह भील की सोमवार रात को मौत हो गई। इस सूचना पर मंगलवार को आसपास के थानों से बल पनहेटी गांव भेजा गया, लेकिन उससे पहले ही भील समाज के करीब 30-35 लोगों ने बंजारा समाज के 12 घरों में आग लगा दी। इस दौरान बंजारा समाज के लोग खेतों में काम करने गए थे। फिलहाल गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जिन घरों को नुकसान पहुंचाया गया है, उनकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हिंसा गुना न्यूज मध्य प्रदेश एमपी न्यूज Violence guna news भील समुदाय