गुना में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन रविवार 14 जुलाई को किया गया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। साथ ही शुरू हो रही कॉलेज की बस को भी हरी झंडी दिखाई। गुना विधायक पन्नालाल शाक्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुना विधायक ने विवादित बयान दे दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
क्या बोले गुना विधायक
गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कह दिया कि ये कॉलेज की डिग्री से कुछ होने वाला नहीं है। मोटरसाइकिल की पंचर की दुकान खोलो, जिससे कम से कम अपना जीवन यापन चलता रहे। विधायक पन्नालाल शाक्य का कहना है कि मैं जो बात कहूंगा वो साइंस के फॉर्मूले से और गणित के फॉर्मूले से कहूंगा तो समझ लेना। ये जो महाविद्यालय हैं, शिक्षण संस्थाएं, ये कोई कंप्रेशर हाउस नहीं हैं। जिसमें डिग्री के हिसाब से हवा भर दी जाए और वो सर्टिफिकेट निकल ले।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें