New Update
/sootr/media/media_files/lpOom7KYab31u8cvDw4z.jpeg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक टू सीटर प्लेन- 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है ( Guna Plane Crash )। इस विमान को कैप्टन वीसी ठाकुर और एक अन्य पायलट घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इंजन फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ है।
टू सीटर प्लेन- 152 दुर्घटनाग्रस्त
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के गुना जिले में टू सीटर प्लेन- 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दो पायलट टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे। करीब 40 मिनट उड़ने के बाद विमान परिसर में ही क्रैश हो गया। कैप्टन वीसी ठाकुर और एक अन्य पायलट घायल हो गए है।
पायलट टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट बेलगावी एविएशन का है। इसे टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए शा-शिब एकेडमी में लाया गया था। दोनों पायलट भी बेलगावी एविएशन से ही आए थे।
खबर अपडेट हो रही है...