मध्य प्रदेश के गुना जिले के रुठियाई इलाके में सहरिया आदिवासियों के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। राजस्थान के बारां जिले के एक दंपती पर सहरिया आदिवासियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। आरोपी दंपत्ति रुठियाई इलाके में काफी समय से सक्रिय थे।
धर्म परिवर्तन के लिए करते थे प्रेरित
आरोपी दंपति सहरिया आदिवासियों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते थे। साथ ही वे आदिवासियों से कहते थे कि प्रभु यीशु ही हमारा पालन-पोषण करते हैं, उनकी पूजा करने से सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। वे ग्रामीण इलाकों में सहरिया आदिवासियों को इकट्ठा कर प्रभु यीशु की सभाएं आयोजित करते थे और भजन गाकर लोगों को धर्म परिवर्तन करने को कहते थे।
हिंदू संगठनों ने की शिकायत
हिंदू संगठनों के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ धर्म परिवर्तन कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गांव के लोग भी शामिल
रुठियाई का रहने वाला बालमुकंद आदिवासी भोले-भाले लोगों को ईसाई धर्मग्रंथ देकर घर के अंदर भेज रहे थे। घर के अंदर ईसाई धर्म प्रचारक संजय सायमन और मंजू सायमन निवासी बापची नगर बांरा राजस्थान द्वारा उन्हें पैसे और गिफ्ट देने का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था।
आरोपी हिरासत में
पुलिस ने आरोपी संजय, मंजू पत्नी संजय सायमन, बालमुकंद, सावित्री बाई और पिंकी के विरुद्ध धरनावदा थाने में मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 व 5 एवं एससीएसटी एक्ट की धारा 3(2)(व्हीए) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
धर्म परिवर्तन पहली बार नहीं
ऐसे मामले गुना जिले में धर्म परिवर्तन का मामला पहली बार सामने नहीं आया है। इससे पहले भी जिले के बमोरी इलाके में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आ चुका है। इससे पहले बैतूल जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया था। वहां एक कोचिंग सेंटर में नाबालिग बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया था। राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की थी। भोपाल में भी धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था। इन मामलों के बाद हिंदू संगठन पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक