/sootr/media/media_files/2024/12/19/KHKIQsCHb9zZxT9dtnDY.jpg)
Guna SDM Shivani Pandey No Parking Photograph: (the sootr )
Guna : मध्य प्रदेश के गुना में नो पार्किंग जोन में खड़े एसडीएम के सरकारी वाहन में व्हील लॉक लगाने के बाद विवाद खड़ा हो गया। नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई करने वाली कंपनी के कर्मचारियों को एसडीएम ने थाने में बंद करवा दिया। बाद में, कंपनी द्वारा गलती स्वीकारने के बाद एसडीएम ने उन कर्मचारियों की जमानत भी ली।
नो पार्किंग में खड़ी थी एसडीएम की गाड़ी
गुना नगर पालिका ने नो पार्किंग जोन में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एक निजी कंपनी को ठेका दे रखा है। इस कंपनी के कर्मचारियों का काम नो पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई करना है। जब एसडीएम शिवानी पांडे की सरकारी गाड़ी नो पार्किंग एरिया में खड़ी थी। कंपनी के कर्मचारियों ने उस पर व्हील लॉक लगा दिया।
/sootr/media/media_files/2024/12/19/ZO8ZSV6pZaOv1jCNwZGz.jpeg)
ट्रैफिक पुलिस ने हटाया लॉक
SDM की सरकारी गाड़ी पर व्हील लॉक लगाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्हील लॉक हटा दिए। लेकिन एसडीएम की गाड़ी पर चालान की कार्रवाई नहीं की गई। सवाल उठे कि क्या अफसरों को ऐसे मामलों में विशेष छूट मिलती है, जबकि आम नागरिकों की गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाती है।
सर्किट हाउस बुलाकर लगाई फटकार
SDM शिवानी पांडे ने कंपनी के कर्मचारियों को सर्किट हाउस बुलाकर फटकार लगाई। बाद में उन्हें थाने में बंद करवा दिया। हालांकि कुछ देर बाद एसडीएम ने कर्मचारियों की जमानत भी ले ली, जिससे मामला शांत हो गया।
तेज तर्रार छवि
गुना एसडीएम शिवानी पांडेय अपनी तेज तर्रार छवि के लिए चर्चित हैं। पिछले सालों में उन्होंने मिलावटखोरों और माफियाओं के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई न करने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायत भी दी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक