ग्वालियर में नकली नोट छापने वाली गैंग का पर्दाफाश, 200- 500 के नकली नोट बनाकर मार्केट में बेचे

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने 6 महीनों में 6 लाख रुपए से ज्यादा के नकली नोट छापे हैं। करीब 4 लाख रुपए मार्केट में चला भी चुके हैं। 2 लाख 9 हजार 450 रुपए के नकली नोट कमरे से जब्त किए गए हैं... 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
 नकली नोट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर पुलिस ने नकली नोट छापने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोपी किराए के मकान में रहकर 50, 100, 200 और 500 के नकली नोट छाप रहे थे। करीब 4 लाख रुपए मार्केट में चला भी चुके हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से 2 लाख 9 हजार 450 रुपए के नकली नोट जब्त किए गए हैं। इसके अलावा डाई, कलर, स्कैन, प्रिंटर, बटर पेपर भी पुलिस ने कमरे से बरामद किए हैं।

प्रिंटर से छाप दिए 6 लाख के नकली नोट

जानकारी के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्वालियर के जागृति नगर में किराए पर कमरा लेकर कुछ युवक नकली नोट छाप रहे हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहले तो वहां की रेकी की और फिर छापा पारा। पुलिस ने मौके पर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनके पास से 2 लाख से ज्यादा रुपए बरामद किए गए हैं। 

गुना में चला रहे थे नकली नोट 

पकड़े गए आरोपियों में एक गुना तो दूसरा भिंड के पवई गांव का रहने वाला है। दोनों कमरा लेकर 50, 100, 200 और 500 के नकली नोट छाप रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी 4 लाख रुपए मार्केट में भी चला चुके थे। दोनों मिलकर छोटे- मोटे दुकानदारों को 50, 100, और 200 के नोट चलाते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है। 

pratibha rana



thesootr links


  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

2000 रुपए के नकली नोट नकली नोट 500 रुपए के नकली नोट नकली नोट कांड