Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक कारोबारी से 49 लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस ठगी में कुछ विदेशी भी शामिल हैं, इनसे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल... ग्वालियर के कारोबारी विजय शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक लड़की ने उनसे फेसबुक और वॉट्सऐप पर संपर्क किया। लड़की ने खुद को यूके की एक फार्मा कंपनी में एनालिस्ट बताया और कारोबारी से कहा कि कंपनी को हर्बल प्रोडक्ट की जरूरत है। कारोबारी ने लड़की के कहने पर हर्बल प्रोडक्ट खरीदकर कंपनी को भेज दिए, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है।
ऐसे हुई ठगी
आरोपी लड़की ने बिजनेसमैन को फेसबुक और व्हाट्सएप पर संपर्क किया और उसे एक फार्मा कंपनी में काम करने वाली एनालिस्ट बताया। उसने बिजनेसमैन से कहा कि कंपनी को एक हर्बल प्रोडक्ट की जरूरत है और अगर बिजनेसमैन यह प्रोडक्ट कंपनी को सप्लाई करता है तो उसे अच्छा मुनाफा होगा। बिजनेसमैन इस बात में आ गया और उसने लड़की के कहने पर हर्बल प्रोडक्ट खरीद कर कंपनी को भेज दिया। लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।
पुलिस ने मारा छापा
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम टीम को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिन नंबरों से बातचीत की गई थी, उनकी लोकेशन और जिन सोशल मीडिया अकाउंट से बातचीत की गई थी, उन्हें ट्रेस किया गया। पुलिस को पता चला कि यह सब नोएडा से ही संचालित हो रहा था। जिन खातों में पैसे भेजे गए थे, उनके मोबाइल नंबरों की भी जांच की गई तो कई सबूत मिले। पुलिस ने छापा मारा तो फ्लैट में एक महिला और उसका अफ्रीकी साथी मिले। उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि अफ्रीकी व्यक्ति कुछ समय पहले नोएडा में संचालित एक साइबर शॉट कॉल सेंटर में कर्मी था।
अफ्रीकी युवक के साथ भारत की लड़की
गिरफ्तार आरोपी का नाम टेरी ओवेन पुत्र ओवर सुलेमान जो अफ्रीका का रहने वाला है। और वीनस रावत पुत्री हरेंद्र सिंह रावत जो भारत की रहने वाली है। इनके पास से एक लैपटॉप, पांच मोबाइल और चार डेबिट कार्ड भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 17 हजार 500 रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक